
टीबी स्वयंसेवक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: नई दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित दिल्ली टीबी एसोसिएशन के सभागार में दिल्ली टीबी एसोसिएशन एवं प्रतिष्ठा युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में टीबी स्वयं सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं निक्ष्य मित्र की जानकारी हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संजय राजपाल, निदेशक नई दिल्ली टीबी सेन्टर, डॉ के के चोपड़ा सलाहकार न्यू दिल्ली टीबी सेन्टर, डॉ लिपि धार निदेशक स्वास्थ्य होप, मोहित कुमार भारतीय संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिष्ठा युवा संगठन एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
जहां टीबी से बचाव, इलाज और पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई। डॉ संजय राजपाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर हम भारत को टीबी मुक्त कराने में कामयाब हो सकते हैं इसलिए इस बार हमारा स्लोगन हैं टीबी हारेगा, देश जीतेगा और तभी हो सकता हैं जब आप युवा टीबी स्वयं सेवक बन समाज में जागरूकता अभियान चला कर टीबी से ग्रस्त व्यक्ति को सही इलाज उपलब्ध करा पाये जिसके लिए आपको आगे आना होगा तथा टीबी चैम्पियन और निक्ष्य मित्र बन कर टीबी ग्रसित जरूरतमंद मरीजों के लिए हर सम्भव मदद कर सकते हैं जिससे जल्द से जल्द टीबी को हराकर कर भारत को टीबी मुक्त बनाया जा सके। ेडॉ के के चोपडा ने सभी युवाओं को टीबी कैसे फैलता है, उसका बचाव कैसे करें व इलाज की जानकारी दी युवाओं ने अपने सवाल भी किए जिसका समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मोहित कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठा युवा संगठन ने दिल्ली टीबी एसोसिएशन के साथ व अन्य विभागों द्वारा 18 वर्षों में 30 हजार से ज्यादा युवाओं और आम लोगों को जागरूक करने के साथ राशन उपलब्ध कराने का काम किया जिसके लिए जिला प्रशासन और दिल्ली टीबी एसोसिएशन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका हैं।
अगर आप निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में कार्य करते हैं तो सम्मान तो मिलता ही हैं। साथ ही लोग भी जुड़ते हैं।
वही संचालन हरिओम शर्मा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक दिल्ली टीबी एसोसिएशन द्वारा किया गया सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 100 से अधिक युवाओं और आम लोगों ने शिरकत की।



