खेल-खिलाड़ी

इंदौर की बहू बनेंगी टीम इंडिया की स्टार स्मृति मंधाना, दिल हार बैठीं फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल पर

इंदौर 

 फिल्म निर्देशक और संगीतकार पलाश मुछाल ने  इंदौर में एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पलाश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेगी। इंदौर मेरे अंदर बसता है।”

इंदौर में हैं स्मृति, पलाश जाएंगे मैच देखने
पलाश ने जानकारी दी कि महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इन दिनों इंदौर में ही हैं। वे यहां चल रहे वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच एक महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। पलाश ने कहा कि वे स्टेडियम जाकर भारतीय टीम और विशेषकर स्मृति का मनोबल बढ़ाएंगे।

‘राजू बैंड वाला’ फिल्म में दिखेगा इंदौर का हुनर
पलाश मुछाल वर्तमान में अपनी नई फिल्म ‘राजू बैंड वाला’ का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म बैंड बजाने वालों के जीवन, उनके संघर्ष और उनकी भावनाओं पर आधारित है। फिल्म में 'पंचायत' वेब सीरीज से चर्चित हुए अभिनेता चंदन रॉय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि 'बालिका वधू' फेम अविका गौर नायिका हैं। पलाश ने बताया कि इस फिल्म में कई बड़े सितारे कैमियो रोल में नजर आएंगे और यह फिल्म बैंड उद्योग को एक श्रद्धांजलि होगी।

इंदौर में प्रोडक्शन हाउस खोलने की तैयारी
पलाश ने इंदौर में अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “इंदौर में तकनीकी साधनों की कमी हो सकती है, लेकिन खूबसूरत लोकेशन्स की कोई कमी नहीं है। यहां के लोग बहुत सहयोगी हैं।” इसी को देखते हुए वे इंदौर में एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ‘राजू बैंड वाला’ का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है और दूसरा शेड्यूल दिसंबर में इंदौर में ही शूट किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

कलाकारों ने साझा किए अनुभव
फिल्म के नायक चंदन रॉय ने 'राजू बैंड वाला' को अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल बताया। उन्होंने इस किरदार के लिए ट्रंपेट बजाने की ट्रेनिंग भी ली है। वहीं, अभिनेत्री अविका गौर ने कहा कि वे अपने काम को सर्वोपरि मानती हैं और अपनी शादी की तैयारियों के बावजूद शूटिंग के लिए इंदौर में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों की पसंद का दबाव इंडस्ट्री को सुधारने का काम करता है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button