
गाजा पर आंसू, बांग्लादेश पर खामोशी? दीपू चंद्र दास की हत्या पर फिल्मी सितारों का फूटा गुस्सा
ढाका
बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास (30) की लिंचिंग पर एंटरटेमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई सिलेब्रिटीज ने जमकर गुस्सा निकाला है। जाह्नवी कपूर, काजल अग्रवाल और जया प्रदा जैसी दिग्गज हस्तियों ने इस घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इन सितारों ने न सिर्फ इस हत्या की निंदा की है, बल्कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी #JusticeForDipuChandraDas ट्रेंड कर रहा है। जाह्नवी ने इंस्टा पर लंबा पोस्ट लिखा है। उनका कहना है कि यह अकेली घटना नहीं है। जया प्रदा ने हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है वहीं मनोज जोशी का कहना है कि गाजा के लिए सब आगे आते हैं हिंदू की हत्या पर चुप्पी साधना ठीक नहीं।
दीपू चंद्र दास कपड़ों की फैक्ट्री में काम करता था। बीते हफ्ते भीड़ ने ढाका से करीब 100 किमी दूर मयमनसिंह में पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना का एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हुआ जिसमें दीपू की नेकेड बॉडी को पेड़ से बांधकर जला दिया गया और भीड़ खुशी मना रही थी। जाह्नवी कपूर ने इस घटना पर चुप रहने वालों को पाखंडी बताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें घटना को अमानवीय और कसाईनुमा बताया है।
गुस्सा नहीं आ रहा तो आप पाखंडी हैं
जाह्नवी लिखती हैं, बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह बेहद बर्बर और क्रूर है। यह सरेआम कत्लेआम है और यह कोई अकेली या इकलौती घटना नहीं है। अगर आपको इस अमानवीय लिंचिंग के बारे में नहीं पता है, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें और सवाल पूछें। और अगर यह सब देखने के बाद भी आपको गुस्सा नहीं आता, तो यकीन मानिए यही वह पाखंड है जो हमें पता चलने से पहले ही खत्म कर देगा। हम दुनिया के दूसरे कोने में हो रही चीजों पर तो आंसू बहाते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जलाकर मार दिया जा रहा है।
जया प्रदा बोलीं- फट रहा है कलेजा
आज मैं बहुत दुखी हूं। आज मेरा कलेजा फट रहा है, ये सोचकर कि एक इंसान के साथ इतनी दरिंदगी कैसे हो सकती है। बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के एक मासूम हिंदू भाई को भीड़ ने मिलकर मार डाला, सिर्फ मारा ही नहीं, उसे पेड़ पर बांधकर उसे आग लगा दी। क्या यही वो नया बांग्लादेश है। यह मामूली हिंसा नहीं है। ये सरासर मॉब लिंचिंग है। सीधा सनातन धर्म और हिंदुत्व पर प्रहार है। हमारे मंदिर तोड़े जा रहे हैं, हमारी बहनों की इज्जत पर प्रहार कर रहे हैं। हम कब तक चुप रहेंगे। हमें न्याय मांगना चाहिए।
काजल अग्रवाल बोलीं- जागो हिंदुओं
काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है। इसमें एक पोस्टर के जरिये इस क्रूर घटना को दिखाने की कोशिश की है। साथ में लिखा है, जागो हिंदुओं। चुप्पी आपको नहीं बचाएगी। साथ में लिखा है, हिंदुओं पर सबकी नजरें हैं।
हिंदू की हत्या पर क्यों चुप्पी
एक्टर मनोज जोशी ने कहा, 'जब गाजा या फिलिस्तीन में कुछ होता है तो सब आगे आ जाते हैं लेकिन बांग्लादेश में एक हिंदू मारा गया तो बहुत दुख होता है कि कोई आगे नहीं आया। समय इस बात का जवाब देगा।
दीपू के बाद हुई एक और हत्या
बता दें कि बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद एक और युवक की हत्या की खबर है। बुधवार रात को भीड़ ने 29 साल के अमृत मंडल नाम के शख्स को पीटकर मार डाला। पुलिस का कहना है कि अमृत पर लोगों से उगाही का आरोप था।




