Samsung Galaxy S20 FE का 256 जीबी वेरिएंट भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy S20 Fan Edition उर्फ Galaxy S20 FE को नया 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्राप्त हो गया है, जिसकी प्री-बुकिंग 17 अक्टूबर यानी कल से शुरू होगी। आपको बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई के स्टैंडर्ड 128 जीबी वेरिएंट की सेल भारत में आज 16 अक्टूबर से शुरू हो गई है। वहीं फोन के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 128 जीबी वेरिएंट की तुलना में यकीनन ज्यादा होने वाली है। इसके अलावा नया वेरिएंट सिंगल कलर ऑप्शन में आया है, जबक पुराना वेरिएंट खरीद के लिए पांच रंगों में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S20 FE (256GB) price in India, अवेलेबिलिटी
नए Samsung Galaxy S20 FE(256GB) वेरिएंट की कीमत 53,999 रुपये है और यह सिंगल क्लाउंड नैवी कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। जैसे कि हमने बताया फोन के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से Samsung.com के साथ-साथ लीडिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम पर शुरू होने वाली है। Samsung का कहना है कि इस फोन की शीपिंग 28 अक्टूबर से शुरू होगी।
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जिसकी सेल आज से Samsung.com के साथ-साथ लीडिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम पर शुरू हो चुकी है।
सेल ऑफर्स की बात करें, तो ग्राहकों को HDFC Bank कार्ड पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलने वाला है और Samsung e-store पर 4,000 रुपये का वाउचर प्राप्त होगा।
Samsung Galaxy S20 FE (256GB) specifications
डुअल-सिम (नैनो + ईसिम) सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई एंड्रॉयड 10 पर आधारित वनयूआई 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस आता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा सुरक्षित बनाया गया है और यह 407 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। भारतीय मार्केट में Galaxy S20 FE के 4जी वेरिएंट को उतारा गया है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 990 चिपसेट मिलता है। कंपनी ने 5जी विकल्प को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ उतारा है। फोन 8 जीबी रैम से लैस है।
फोटो और वीडियो के लिए, Samsung Galaxy S20 FE ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस आता है। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर भी मिलता है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है। आखिर में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Galaxy S20 FE के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट भी है।
सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई पर 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी है। फोन 5जी (वैकल्पिक), 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है। इसके अलावा Samsung Galaxy S20 FE में AKG द्वारा अनुकूलित स्टीरियो स्पीकर शामिल किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। फोन में 4,500mAh बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वायरलेस चार्जिंग सपोर्टेड डिवाइस को चार्ज करने के लिए फोन वायरलेस पॉवरशेयर लेकर आता है। Galaxy S20 FE का डायमेंशन 159.8x74.5x8.4 एमएम और वज़न 190 ग्राम है।
रूस-यूक्रेन यु्द्ध का 47वां दिन: यूक्रेन ने रूसी सैनिकों की बर्बरता पर दुनिया का ध्यान खींचा
12 April 2022 12:32 PM GMTलगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक लुढ़का
12 April 2022 12:28 PM GMTभारत ने नए साल के जश्न से पहले श्रीलंका पहुंचाया 11 हजार मीट्रिक टन चावल
12 April 2022 12:22 PM GMTनए पोस्टर के साथ जारी हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' की रिलीज डेट
12 April 2022 11:37 AM GMT
लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक ...
12 April 2022 12:28 PM GMTतिरुमाला बालाजी मंदिर में भगदड़, तीन श्रद्धालु घायल
12 April 2022 10:49 AM GMTहमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प की ओर अग्रसर: धामी
12 April 2022 10:36 AM GMTकांग्रेस पार्षद हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी की मौत की भी सीबीआई जांच...
12 April 2022 10:06 AM GMTउप्र को जल्द मिलेगा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे : योगी आदित्यनाथ
12 April 2022 8:43 AM GMT