चुनावी सरगर्मी के बीच तापमान में गिरावट दर्ज, पूर्वी राजस्थान में छाए रहेंगे बादल
धौलपुर.
पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान से होकर गुजर रहा है। अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। धौलपुर और करौली जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री है। वहीं, जालौर, बाड़मेर और अलवर जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच गया। पूर्वी राजस्थान में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में तीन-चार दिन हल्की बारिश की संभावना है।
बता दें कि मंगलवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में दिन भर बादल छाए रहे। जयपुर, अलवर, दौसा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। दोपहर बाद आसमान साफ हुआ और हल्की धूप निकली। जयपुर में बुधवार को दिन का तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया है। बुधवार को दिन का सबसे ज्यादा तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में है।राजस्थान में मौसम खुलने के साथ ही रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का उतार-चढ़ाव आया है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस था, जो आज गिरकर 13.7 पर आ गया।
इन जिलों का तापमान ——–
0- चूरू जिले में न्यूनतम तापमान 11.9 था, जो आज बढ़कर 13.5 पर पहुंच गया
0- करौली में भी आज न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 13.6 पर आ गया
0- बारां में आज का न्यूनतम तापमान 15.7 है
0- धौलपुर में 15.9 डिग्री तापमान है
0- उदयपुर में 14.8 डिग्री तापमान
0- चित्तौड़गढ़ में 11.9 डिग्री तापमान
0- कोटा में 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ