हिमाचल प्रदेश

थोड़ी सी बारिश के बाद ही बह गया बाल्द नदी पर बना अस्थाई पुल

टीम एक्शन इंडिया/बद्दी/जोगिन्द्र चन्देल
सोमबार रात को हुई बारिश के चलते बद्दी बालद नदी पर बनाया गया अस्थाई पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया यह पुल बीबीएन को पड़ोसी राज्यों हरियाणा- पंजाब व चण्डीगढ़ से जोडता है। पानी का बहाव ज्यादा होने के चलते स्वारियो से भरी एक बस इस अस्थाई पुल पर फस गई। प्रशासन द्वारा मौके पर कार्यवाही करते हुये हायड्रा मंगवाकर इस बस को बाहर निकाला गया जिसके तुरंत बाद इस अस्थाई मार्ग को बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया है व अभी सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए इस रास्ते को खोला हुआ है। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों पहले हुई भारी बरसात के चलते बद्दी को पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से जोडने वाला पुल भारी बारिश की भेंट चढ़ गया था व इस पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आबाजाही को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते क्षेत्र में जाम की भयंकर समस्या हो गई थी। इसी बीच कुछ समाजसेवियों ने अपने दम पर बालद पुल के बिल्कुल साथ एक अस्थाई पुल बना दिया था जिसे बी.बी.एन. प्रशासन व नैशनल- हाईवे आथोरिटि ने सेफ नहीं बताया था। बाबजूद इसके कुछ लोगों ने मिडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए प्रशासन की भी नहीं मानी व राजनैतिक दबाब बनाकर यह अस्थाई पुल चालु कर दिया।

इस पुल से दो दिन तक छोटे बड़े वाहनों की आबाजाही हुई व जिसके बाद जाम से भी लोगों को राहत मिली। कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए प्रशासन की टीम इस पुल के आसपास ही डटी रही । सोमबार रात को जैसे ही थोड़ी बारिश हुई व बरसात का पानी इस अस्थाई पुल के ऊपर से गुजरने लगा वैसे ही यह अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया। सवारियों से भरी एक बस इस दौरान पुल के पास थोड़ी टेड़ी हो गई व पानी का बहाब बड़ रहा था जिसके बाद तुरंत बाद बद्दी पुलिस की टीम व एस.एच.ओ. राकेश राय मौके पर पहुंच गये और कड़ी मश्कत के पश््चात हायड्रा मंगवाकर पहले तो बस व स्वारियों का सुरक्षित निकाला जिसके बाद इस पुल पर आने वाली ट्रैफिक को रोका गया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। एक तरफ तो नैशनल- हाईवे पर जो पुल बन रहा है उसे सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है ताकि लोगों की सुरक्षा पर किसी प्रकार की कोताही न हो सके। वहीं दूसरी और कुछ लोगों ने मिडिया में बाहवाही लूटने के लिए लोगों की सुरक्षा को दाव पर लगा दिया जिसका जीता- जागता उदाहरण बीती रात सवारियों से भरी फसी एक बस है ।

नैश्नल-हाईवे की कार्यप्रणाली व सी.पी.एस. के वायदों पर उठाए सवाल स्थानीय लोगों रोहित, सतविंदर, गोपाल, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, जयपाल, रामदित्ता, , श्याम चंदेल समेत अनेक लोगों का कहना है कि बद्दी बालद पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते लोगों को घंटों जाम से दो चार होना पड़ रहा है। पुल के क्षतिग्रत होने के कारण उद्योगों को हर रोज लाखों- करोड़ो का नुकसान हो रहा है व जाम की बजह से कच्चा माल मंगवाने व तैयार माल भेजने में भारी परेशानी हो रही है।

लेकिन नैशल-हाईवे इतनी धीमी गति से कार्य कर रहा है कि यह पुल अभी एक -दो महीने तैयार नहीं हो पाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि सी.पी.एस. राम कुमार ने 15 दिन के अंदर बद्दी के अस्थाई पुल को चालु करने की बात कही थी परन्तु जिस धीमी गति से नैश्नल हाईवे का कार्य चल रहा है यह वायादा पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है जिस कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

प्रशासन का सहयोग करें लोग: डी.एस.पी. प्रियांक गुप्ता का कहना है कि अपनी मर्जी करने की बजाय लोग प्रशासन का सहयोग करें। दो दिन की भीतर बद्दी-बालद नदी पर बने अस्थाई पुल पर छोटे वाहनों की आबाजाही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अस्थाई पुल को सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं बताया था व बारिश होने पर यह पुल जानलेवा हो सकता है। फिलहाल पैदल चलने वालों के लिए यह पुल शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button