Select Page

आबकारी ठेकों की नीलामी-सह-निविदा से करवाने हेतु टेंडर पेटियों को किया सील

आबकारी ठेकों की नीलामी-सह-निविदा से करवाने हेतु टेंडर पेटियों को किया सील

किन्नौर/अनिल
उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश की उपस्थिति में गत दिवस को उपायुक्त कार्यालय में आबकारी ठेकों की नीलामी-सह-निविदा के माध्यम से करवाने हेतु टेंडर पेटियों को सील बंद किया गया। सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टेंडर पेटियों को सील बंद करने के की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई जिसके पश्चात टेंडर पेटियों को उपायुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रार्थी 14 व 15 मार्च 2023 को उपायुक्त कार्यालय में निविदाएं जमा करवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि निविदाएं 16 मार्च, 2023 को रिकांगपियो स्थित बचत भवन में खोली जायेंगी। प्रार्थी इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी सुरेंद्र ठाकुर से प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement