थिनर फैक्ट्री में लगी भयानक आग
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी
खरखौदा के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई।आपको बतादे कि पिछले दोनों जिला सोनीपत के क्षेत्र में भी कई आग लगने की घटनाएं सामने आई है। आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं।
ये आगजनी की घटनाएं हीट वेव के चलते हो रही है। आज शुक्रवार को खरखौदा क्षेत्र के गाँव फिरोजपुर बागर के इंडस्ट्रीज एरिया में मौजूद एक थिनर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते भयानक आग लग गई। मौजूद लोगों ने बताया कि इस फैक्ट्री में केमिकल से भरे थिनर के ड्रम फट रहे थे।
आग लगने की सूचना समय करीब साढ़े 11 बजे मिली। शुक्रवार को खरखौदा के इंडस्ट्रीज एरिया के फिरोजपुर बांगर की थिनर बनाने वाली फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई हैं। एक दर्जन के करीब दमकल केंद्र की गाड़ियों ने करीब 4 घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
आग इतनी भयंकर थी कि इस दौरान दमकल केंद्र की गाड़िया खरखौदा, सोनीपत, राई, गन्नौर, बहादुगढ़, रोहतक से पहुँच चुकी हैं, और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस कंपनी से सभी मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं। मौके पर एसीपी खरखौदा जीत सिंह बेनीवाल, नायब तहसीलदार मुकुल कुमार, खरखौदा थाना प्रभारी अंकित कुमार, सैदपुर चौकी इंचार्ज जगजीत सिंह मौके पर मौजूद रहे।