हरियाणा में आतंकी तैयार कर रहे टारगेट किलर
चंडीगढ़/टीम एक्शन इंडिया
जम्मू कश्मीर सहित दूसरे राज्यों में बढ़ती टारगेट किलिंग की वारदातों को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने हरियाणा पुलिस को बड़ा इनपुट दिया है। दूसरे देशों में बैठकर कई खालिस्तानी आतंकी संगठन हरियाणा के गांवों में टारगेट किलर तैयार कर रहे हैं। एनआईए को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं जिनके आधार पर राज्य के कई युवा इन आतंकी संगठनों के संपर्क में हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के इस खुफिया इनपुट के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस ने ऐसे युवाओं की पहचान करने के लिए एक अभियान शुरू करने जा रही है।
आतंकी दे रहे मोटी रकम का लालच: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जांच में अब तक यह खुलासा हुआ है कि हरियाणा के युवाओं को टारगेट किलिंग के लिए आतंकी संगठन मोटी रकम का लालच दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें फॉरेन टूर के दौरान लग्जरी लाइफ जीने का लालच दिया जा रहा है। हाल ही में ऐसी कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें युवाओं के पास से विदेशी हथियार और लाखों रुपए की बरामदगी हुई है।
सोशल मीडिया का ले रहे सहारा: विदेशों में बैठे आतंकी संगठन उन युवाओं से संपर्क कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों से प्रभावित दिखते हैं। उनकी पोस्टों के जरिए वह तय करते हैं कि उनसे संपर्क करना है कि नहीं। इसके बाद गांवों में बैठे अपने गुर्गों के जरिए उनके परिवार की आर्थिक स्थिति का पता करवाते हैं।
इसके बाद उन्हीं के जरिए पैसों का लालच देकर उन्हें टारगेट किलिंग जैसे अपराध के लिए प्रेरित करते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में सूत्र बनाने की भी सलाह: हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के लॉ एंड आॅर्डर को लेकर हरियाणा पुलिस की रिव्यू मीटिंग ली थी। मीटिंग में उन्होंने दूसरे राज्यों में टारगेट किलिंग के मामलों में हरियाणा के युवाओं की संलिप्तता पर गहरी चिंता जताई थी। साथ ही उन्होंने हरियाणा पुलिस को टारगेट किलिंग पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सूत्र बनाने की भी सलाह भी दी थी।
इन घटनाओं ने बढ़ाई चिंता: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा 3 फरवरी को गैंगस्टर लॉरेंस, गोल्डी बराड़ और संपत्त नेहरा के सिंडिकेट के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये युवा भी हरियाणा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसके अलावा पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने विदेश बैठे गैंगस्टर अमृत बल और जग्गू भगवानपुरिया के 13 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देना चाहते थे।
हरियाणा पुलिस ये बना रही योजना: एनआईए के इनपुट के बाद हरियाणा पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। अब तक टारगेट किलिंग में शामिल पाए गए अपराधियों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए ग्रामीणों को जोड़ने की योजना बना रही है। इन ग्रामीणों को पुलिस का खुफिया विभाग कुछ मानदेय देकर गांव की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी इकट्?ठी करेगा। पुलिस का मानना है कि इससे पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ेगी और आम जनता के सहयोग से ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद भी मिल सकेगी।