हिमाचल प्रदेश

ठाकुर ने बंजार विधानसभा के सैंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
मुख्य संसदीय सचिव वन, पर्यटन, ऊर्जा व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सभी विभागों को दिए ताकि वाढ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शीघ्र बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।उन्होंने इस दौरान विभिन्न निमार्णाधीन कार्यों निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज में के भवन के ऊपर दो मंजिला प्री फैब्रिकेटेड निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी तथा इसके लिए लाडा के तहत 75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों से दो माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए ताकि जब तक राजकीय महाविद्यालय सैंज के निमार्णाधीन भवन का कार्य पूरा ना हो जाए तब तक वहीं पर कॉलेज की कक्षाएं जारी रह सकें। उन्होंने लंबे समय से बंद पड़े साइंस लैब के कार्य को पुन आरंभ करने तथा एक माह के भीतर पूर्ण करने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि विज्ञान के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के निमार्णाधीन भवन सैंज का भी निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा की जाएगी तथा आगामी निर्देश जारी किए जाएंगे।

उन्होंने पौने तीन करोड़ रुपए की लागत से सैंज में बन रहे बेली ब्रिज का भी निरीक्षण किया तथा विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान सैंज बाजार तथा आसपास के बाढ़ प्रभावितों ने भी उनसे भेंट की तथा अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। उन्होंने सैंज बाजार के पास लगती खड्ड के तटीकरण के लिए भी जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए तथा शीघ्र प्राक्कलन प्रस्तुत करने को कहा।इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष मिया राम सिंह ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष तेज सिंह एसडीएम बंजार हेमचंद वर्मा, एएसई मैकेनिक गिरधारी लाल ठाकुर, एसइ जलशक्ति विनोद कुमार एएक्शन पीडब्ल्यूडी विनय हाजरी तथा अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button