
वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर 13वीं मशाल यात्रा का हुआ आगाज
देशभक्तों की कुबार्नी को जीवंत रखना मुख्य उद्देश्य: डॉ. विजय सिंह मौर्य, शिवपुरी, वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर 13वीं मशाल यात्रा का आगाज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल शिवपुरी के आई जी पी विक्रम सहगल और जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी नेहा यादव ,जिला अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश चन्द्र शुक्ला एवं बीपीएम जयहिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेलर डॉ. विजय सिंह मौर्य द्वारा अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर 21 तोपों की सलामी के तुरंत बाद झांसी उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान किया।
मशाल में ज्योति प्रज्वलित करते हुए सीआरपीएफ के आई जी पी विक्रम सहगल ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हमें गर्व है उन शहिदों पर जिन्होंने निस्वार्थ देश की आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय देश भक्तों को हमें नमन करना चाहिए और युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति अवगत कराने का प्रयास करना चाहिए। वहीं अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश चन्द्र शुक्ला ने तात्या टोपे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया।
कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान समिति भारत राष्ट्रीय महासचिव संजीव कौशिक द्वारा तात्या टोपे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। बीपीएम जयहिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय सिंह मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएम जयहिंद मिशन का मुख्य उद्देश्य केवल स्वतंत्रता सेनानियों की कुबार्नी को जीवंत रखना मुख्य उद्देश्य है।