नारकोटिक्स ब्यूरो का उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त करना
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
एनसीबी हरियाणा और राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पानीपत रेलवे स्टेशन पर नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिदेर्शों एवं पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में यह पानीपत जिले में 61वां एक दिवसीय नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम था।
राजकीय रेलवे पुलिस के थानाध्यक्ष जोगिंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। थाना प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। थानाध्यक्ष जोगिंद्र सिंह ने बताया कि 12 जून से 26 जून तक चलाये गए विशेष पखवाड़े के अंतर्गत यह कार्यक्रम हो रहा है।
ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधि अनुसार भारत में कोई भी व्यक्ति अफीम, भांग, गांजा, चरस, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा, एलएसडी, नशीली गोलियां, नशीले टीके आदि न अपने पास रखेगा, न सेवन करेगा, न खरीदेगा और न बेचेगा। उन्होंने वातार्लाप के माध्यम से एकत्रित लोगों को बताया कि हरियाणा में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो का गठन हो चुका है। इस ब्यूरो का एकमात्र उद्देश्य हरियाणा प्रान्त को नशा मुक्त करना है।
इसके लिए ब्यूरो और हरियाणा पुलिस नशे की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को प्रतिदिन सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है। इतना ही नहीं नशे में ग्रस्त हो चुके लोगों का निशुल्क उपचार कराया जाता है। प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं।