![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240610-WA0022.jpg)
आकाश इंस्टिट्यूट के मेधावी छात्रों ने अम्बाला का किया नाम रोशन
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: जेईई एडवांस्ड 2024 में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) अंबाला के 20 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है। वहीं अंबाला के हार्दिक अग्रवाल ने आॅल इंडिया रैंक (93) हासिल कर क्वालीफाई किया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और एईएसएल द्वारा प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग का प्रमाण है. आईआईटी मद्रास की ओर से रविवार को परिणाम जारी किए गए. इसके साथ ही कुनाल कुमार ने एआईआर 356, एकमजोत सिंह संधू ने एआईआर 1232 और देव गुलाटी ने एआईआर 2428 हासिल की है। वहीं, अंबाला के कुल 20 स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट आॅल इंडिया रैंक प्राप्त कर जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा ने छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा”, “हम छात्रों को उनके अनुकरणीय सफलाता के लिए बधाई देते हैं। उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन को भी बयां करती है।हम अपने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
जेईई एडवांस्ड उन छात्रों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिन्होंने वार्षिक रूप से आईआईटी में से किसी एक द्वारा आयोजित जेईई मेंस उत्तीर्ण किया है। जबकि जेईई मेन भारत में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए है, जेईई एडवांस्ड को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए एकमात्र शर्त माना जाता है. हालांकि, छात्रों को जेईई एडवांस के लिए बैठने के लिए जेईई मेन के लिए उपस्थित होना होगा।