हत्या के मामले में मुरथल थाना पुलिस पर मृतक के भाई ने उठाए सवाल
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
मुरथल थाना क्षेत्र के गांव बख्तावरपुर में घर के अंदर घुसकर तेजधार हथियार से युवक की हत्या करने व उसकी मां को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में मृतक के भाई व ग्रामीणों ने मुरथल थाना पुलिस ने गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत देकर पुलिस कर्मचारियों से मदद की मांग की है। हत्या के मामले में हत्यारोपित फरार चल रहे है। पुलिस टीमें हत्यारोपितों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है, लेकिन करीब 27 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पकड़ने में फिसड्डी साबित हो रही है।
यह था मामला- गांव बख्तारपुर निवासी नीरज ने 29 जनवरी को मुरथल थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह काम के सिलसिले में गांव बड़ौली गए थे। उनका आजाद के परिवार संग प्लॉट को लेकर विवाद है। जब वह बड़ौली में थे उनकी पत्नी रीतू ने कॉल कर कहा कि आप जल्दी घर आ जाओ। घर में पंकज पुत्र आजाद व उसका भाई प्रवेश आया हुआ है। वह हाथ में पिस्तौल व धारदार हथियार लिए हुए हैं। उसके साथ उनकी मां सुषमा जेली, उनके परिवार का परीक्षित पुत्र सुरेंद्र पिस्तौल व गंडासी, सरोज पत्नी सुरेंद्र डंडा, सुरेंद्र फरसा, मुकेश पत्नी बलजीत जेली, बलजीत फरसा, नीटू व उसका भाई निशु फरसा, नीटू का भांजा करेवड़ी निवासी अक्षय गंडासी लिए है। उनके साथ दो अन्य युवक भी है। हमलावरों ने उनके भाई धीरज, पिता ओमप्रकाश व मां कृष्णा देवी पर धारदार हथियार व डंडों से हमला किया है। आरोपितों ने धीरज की गर्दन, चेहरे, सीने, पेट, हाथ, पैर व कमर पर कई वार किए हैं। उनकी मां कृष्णा के भी चेहरे, सिर, हाथ, पैर व अन्य जगह पर काफी चोट मारी है। उनके पापा के हाथ पर भी चोट लगी है। वह तीनों को लेकर पार्क निदान अस्पताल में पहुंचे। जहां पर धीरज व उनकी मां कृष्णा देवी को भर्ती कराया गया। जहां पर धीरज की मौत हो गई। मुरथल थाना पुलिस ने नीरज के बयान पर सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या समेत अन्य अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया था। मामले में दो हत्यारोपित बलजीत व सुरेंद्र ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। जबकि तीसरे आरोपित जितेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
वारदात के बाद वापिस आए थे हमलावर, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप-
मृतक के भाई नीरज ने बताया हमलावर 29 जनवरी को वारदात को अंजाम देने के बाद फिर से वारदात स्थल पर वापिस आए थे। इस संबंध में उसी दौरान मुरथल थाना पुलिस को अवगत करवाया गया, लेकिन पुलिस की तरफ से किसी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाने का आरोप ग्रामीणों व परिजनों ने लगाया है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पेश होकर मृतक के भाई व परिजनों ने मामले में गवाहों के बयान दर्ज करवाने व क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग सुरक्षित रखने की मांग की है।
वर्जन
हत्या व हत्या प्रयास के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार हो चुकी है। सीआईए सहित तीन टीमें हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपितों को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
हरिओम, प्रभारी मुरथल थाना।