‘सुक्खू सरकार में महंगाई का बोझ बढ़ता चला जा रहा’
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
भाजपा प्रदेश उपाध्य्क्ष एवं पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार जब से सत्ता में आई है तब से निरंतर हिमाचल वासियों पर महंगाई का बोझ बढ़ता चला जा रहा है। इससे पहले भी आपदा के बीच ही सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट पर भी तीन रुपए की बढ़ोतरी की थी। हाल ही में अब सुक्खू सरकार ने प्रदेश में उद्योगों पर लगने बाली विजली शुल्क को 11 प्रतिशत से बढ़ाकर 19 प्रतिशत किया गया है, जबकि एक्सट्रीम हाई टेंशन उद्योगों के लिए दर को 13 प्रतिशत से बढकर 19 प्रतिशत कर दिया गया है, इसके अलावा छोटे और मध्यम उद्योगों पर बिजली बिल को 11 फ ीसदी से बढ़ाकर 17 फ ीसदी कर दिया गया है, सीमेंट संयंत्रों पर बिजली शुल्क 17 फ ीसदी से बढ़ाकर 25 फ ीसदी हो गया है जिसकी उन्होने घोर निंदा की है।
उन्होंने कहा की यह सरकार औद्योगिक क्षेत्र को खत्म करने पर तुली है। पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार पर इससे पहले बद्दी में औद्योगिक घरानों को डराने धमकाने के भी आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में भी यह प्रस्ताव नहीं आया था। सरकार ने इसे सकुर्लेशन के माध्यम से सभी मंत्रियों को यह प्रस्ताव भेजकर मंजूर करवाया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद प्रदेश में उद्योग-धंधों को गति देने के लिए पूर्व की जयराम सरकार ने निर्धारित समय के लिए कुछ रियायतें दी थी दुर्भाग्य उन्हें भी अब खत्म ही कर दिया गया है।
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि ऐसा चलता रहा, तो प्रदेश में नए उद्योगों की बजाय यहां काम कर रहे उद्योगों का भी पलायन हो जाएगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली शुल्क में वृद्धि होने से प्रदेश में सीमेंट और लोहे के दाम भी बढ़ जाएंगे। इससे लोगों पर दोहरी मार पड़ेगी। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले सरकार ने बिजली, पानी, कूड़ा और प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाकर जनता पर भारी बोझ लदा हुआ है। सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन की बात की और व्यवस्था परिवर्तन के साथ लोगों पर बोझ डालना शुरू कर दिया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आपदा के समय में प्रदेश के लोगों पर प्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष महंगाई का बोझ बढ़ाना सही नहीं है।