
हिमाचल प्रदेश
जंगल में लगी आग को बुझा रहे वनरक्षक की कार जलकर हुई राख
संगराय
जोगिंद्रनगर: उप मंडल जोगिंद्रनगर के भालारीहडा पंचायत के खेतडू गांव में पिछले कल भयंकर आग लग जाने के कारण इस क्षेत्र के वनरक्षक छोटू यादव जो स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जंगल की आग को बुझाने का काम कर रहे थे, जिन्होंने अपनी कार सडक के दूसरी ओर खड़ी कर रखी थी।
हवा का रुख बदलने के कारण आग दूसरी ओर लग जाने से उनकी कार भी आग की चपेट में आ गई जो कुछ ही क्षणों में जलकर राख हो गई। पंचायत के उप प्रधान संजय जामवाल ने बताया कि यह दूख घटना है शरारती तत्व जंगलों को आग लगाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं जिस कारण वन संपदा को भी भारी नुकसान हो रहा है।