विधानसभा चुनाव को लेकर बिछने लगी है बिसात, पूर्वाचलियोंपर फोकस
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: जैसा की सभी को मालूम है कि अगले साल 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव आने वाले है जिसको लेकर दिल्ली में सभी राजनैतिक दलों ने अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अधिकांश तबका यूपी बिहार का रहता है और इस दौरान पूर्वाचलियों को लुभाने के लिए कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोडती है।
पूर्वांचलियों पर रहेगा फोकस: इसी कडी में भारतीय जनता पार्टी चांदनी चौक जिला पूर्वांचल मोर्चा की बैठक चांदनी चौक जिला में आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें चांदनी चौक जिला प्रभारी हरीश असडी सहित पूर्वांचल मोर्चा के कई बडे पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान हरीश ने कहा कि इस बार हम सभी को 2025 में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाते हुए भ्रष्ट केजरीवाल सरकार को हराकर दिल्ली की सत्ता से उखाड फेकना है, जिसके लिए भाजपा परिवार का हर एक कार्यकर्ता अभी से ही कमर कसके तैयारियों में लगा हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में एक बडा आबादी वाला हिस्सा पूर्वांचल के लोगों का है जिसको लेकर हमारी पूर्वांचल मोर्चा की टीम पूर्वांचलियों के साथ बैठकें करना शुरू करेंगी। असडी ने कहा कि हमारा सारा फोकस आने वाले विधानसभा चुनाव पर है और हमें किसी की भी कीमत दिल्ली के अंदर भाजपा की सरकार बनानी है और हमें पूर्वांचल का बहुत बड़ा रोल रहेगा।सलिए सारे कार्यकर्ता आज से ही कमर कसकर अपने क्षेत्र में काम के लिए जुडें।