
मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को किया स्थगित
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : आज क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी कुरुक्षेत्र की जिला अध्यक्ष मंजू रानी ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर 28 जुलाई को पंचकुला में हरियाणा लिपिक वर्ग के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन उससे एक दिन पहले 27 जुलाई को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी को आपात बैठक का निमंत्रण भेजा और उसके बाद एसोसिएशन और प्रधान सचिव के बीच चंडीगढ़ में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में एसोसिएशन की तरफ से राज्य प्रधान बलजीत जून, राज्य महासचिव सतीश ढाका, संगठन सरंक्षक विक्रांत तंवर, राज्य उप महासचिव विकास छोकर, राज्य कोषाध्यक्ष उपेंद्र नैन शामिल हुए। इस बैठक में प्रधान सचिव ने एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी से आग्रह किया कि वो 28 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास घेराव के कार्यक्रम को फिलहाल कैंसल कर दे और उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को सरकार विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों की 16 यूनियनों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगी।
उनमें लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की मांग मूल वेतन 35400 भी शामिल है। उन्होंने राज्य कार्यकारिणी से आग्रह किया कि वो सोमवार को अपने 2 सदस्य वित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के लिए भेज दे, उन्होंने बताया ये सदस्य सचिवालय में वित विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी मांग के बारे में तथ्यों के आधार पर विस्तार से चर्चा करेगे और अपना पक्ष रखेंगे। एसोसिएशन की तरफ से एसोसिएशन के राज्य उप महासचिव विकास छोकर और कोषाध्यक्ष उपेंद्र नैन 2 नाम लिपिकों के प्रतिनिधि के रूप में दिए गए।
प्रधान सचिव ने बताया कि लिपिकों की मांग को जल्द ही पूर्ण करवाने की कोशिश की जाएगी और 5 अगस्त को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा। राज्य प्रधान बलजीत जून ने साफ साफ संदेश दिया कि पंचकुला कूच का कार्यक्रम फिलहाल 5 अगस्त तक स्थगित किया जाता है और यदि सरकार द्वारा 5 अगस्त के बाद भी यदि लिपिक वर्ग की मांग को पूरा नहीं किया गया तो लिपिक वर्ग के कर्मचारी पंचकुला में मुख्यमंत्री आवास घेराव या फिर हड़ताल को मजबूर होगा। आज कुरुक्षेत्र जिला कार्यकारिणी ने अपनी मांगो को लेकर नवनियुक्त कुरुक्षेत्र भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा को ज्ञापन सौंपा।