हरियाणा

‘शहर होगा मुकम्मल कचरा मुक्त, हर घर से कूड़ा उठान’

करनाल/टीम एक्शन इंडिया
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने गुरूवार को सेनीटेशन ब्रांच के स्टाफ के साथ मीटिंग कर शहर को मुकम्मल कचरा मुक्त रखने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि जो व्यक्ति सडक पर कूड़ा-कचरा फैंकता हुआ दिखाई देगा, निगम की एन्फोर्समेंट टीम उसका चालान करेगी, ताकि लोगों के व्यवहार में बदलाव लाया जा सके। एन्फोर्समेंट टीमे सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में फील्ड में रहेंगी। शहर से कचरा उठान, ट्रांसपोर्टेशन और प्रोसेसिंग करने वाली एजेंसी सुगम स्वच्छता को दो टूक- मीटिंग में निगमायुक्त ने सुगम स्वच्छता एजेंसी के प्रतिनिधि को दो टूक कहा कि अपने संसाधन बढ़ाएं। इसके लिए हर वार्ड का टाईम शैड्यूल हो। चेतावनी देते कहा कि डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण सुनिश्चित हो। कचरा उठान ठीक से नहीं होगा, तो हैवी पैनल्टी लगेगी। अगले एक सप्ताह में फुलपू्रफ यानि अभेद्य प्लान बनाने को कहा। प्लान को किस तरह से अमल में लाएंगे, उसके लिए पर्ट चार्ट बनाने को कहा, उसे एकीकृत कमांड एंड नियंत्रण केन्द्र से जोड़ा जाएगा। हर घर में क्यू आर कोड लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि शत प्रतिशत कचरा एकत्रीकरण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कॉलैक्शन के लिए टिप्पर अपना काम करते रहें, लेकिन भीड़भाड वाली और छोटी जगहों पर रेहडि?ों से कचरा एकत्र किया जाए। मॉनिटरिंग के लिए सैनीटेशन टीम को दिए निर्देश- निगमायुक्त ने सैनीटेशन टीम को कड़े निर्देश देते कहा कि वे शहर में साफ-सफाई निगरानी तंत्र को मजबूत बनाएं। फील्ड में ज्यादा से ज्यादा रहें। प्रत्येक घर से कूड़ा उठान हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हाऊस होल्ड पर कचरा उठान पर फोकस रहेगा, इसके शत प्रतिशत का मतलब लोगों के व्यवहार में बदलाव माना जाएगा।

उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि वार्ड अनुसार नागरिकों की कमेटी बनाएं। सम्बंधित पार्षद को भी उसमें शामिल करें। कमेटी सोर्स सैग्रीगेशन और खुले में कूड़ा न फैंकने के लिए लोगों को जागरूक करेगी। जागरूकता के संदर्भ में उन्होंने यह भी कहा कि निगम के अधिकारी-कर्मचारी पब्लिक स्वीपिंग ड्राईव चलाकर भी जनता को जागरूक कर सकते हैं। मुख्य सफाई निरीक्षक को दी हिदायत- निगमायुक्त ने सभी सफाई कर्मचारियों की ई-हाजिरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फिलहाल शहर के वार्ड- 8, 9 व 10 में ई-हाजिरी का काम हो रहा है। उसी तर्ज पर इसे सभी वार्डों में इसे लागू करें। डीएमसी ने दी जानकारी- डीएमसी अरूण भार्गव ने नगर निगम आयुक्त को अवगत कराया कि शहर में स्वीपिंग को लेकर चार जोन बनाए गए हैं, जिसमें ब्लॉक वाईज सफाई, मुख्य सडकों की सफाई, नाईट स्वीपिंग और मैकेनाईज्ड यानि मशीनों से सफाई करवाई जा रही है। इस काम में लगी रोड़ स्वीपिंग मशीन दिन और रात कार्य करके 43 किलोमीटर में सडकें साफ करती है। उन्होंने बताया कि कूड़ा डम्पिंग के सेकेण्डरी पाँयट खत्म कर दिए गए हैं। सैक्टर-32 और ताऊ देवी लाल चौक स्थित निगम के स्टोर परिसर में ट्रांसफर स्टेशन बनाए गए हैं, जहां से कचरा सीधा शेखपुरा स्थित सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में प्रोसेसिंग के लिए जा रहा है। मीटिंग में सीएसआई राजेश कुमार, एई संदीप राठी, जेई दीपक यादव, एसआई मनदीप कुमार, संदीप कुमार व ऊषा रानी, एएसआई गुलाब सिंह, सीटीएल डॉ. प्रंशात त्यागी, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह तथा सुगम स्वच्छता के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button