दिल्ली के सीएम ने की विकासपुरी में सभा, कहा- अगले साल तक इलाके की सभी समस्याएं होंगी खत्म
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम विकासपुरी विधानसभा इलाके पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने आम जनता को संबोधित किया. केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत चंद्रयान-3 की सफलता से की. उन्होंने विधानसभा इलाके की 206 गलियों के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया और दिल्ली वालों को भरोसा दिलाया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उसे जल्द दूर की जाएगी. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साधा.
देश के विकास का है जिम्मा: CM केजरीवाल गुरुवार शाम विकासपुरी विधानसभा के ओम विहार फेस 5 में सड़कों नालियों के कामों के उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोग कमाल के हैं सबसे टैलेंटेड लोग अगर विश्व में कहीं है तो हमारे भारत में है. विपक्ष पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि यह तो गंदी राजनीति है, जो हमें आगे बढ़ने नहीं देती. कांग्रेस बीजेपी से लड़ रही है. बीजेपी आम आदमी पार्टी से लड़ रही है, सब मिलकर काम करते और साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाते तो हमारा देश बहुत आगे पहुंच चुका होता. उन्होंने कहा कि जो भी लड़ाई झगड़ा करना हो, चुनाव के दौरान कर लो, चुनाव के बाद सबको साथ मिलकर काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 75 साल हो गए देश को आजाद हुए, लेकिन राजधानी में लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं आता, सीवर नहीं है, सड़क नहीं है, छोटी मोटी सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा की राजधानी में अगर यह सुविधा नहीं दे पाए तो देश के बाकी हिस्सों में क्या ही हो रहा होगा. मैं जाति धर्म के नाम पर कभी वोट मांगने नहीं आऊंगा, जितने मिडिल क्लास और गरीब लोग हैं वह हमारा वोट बैंक है. हम देश को आगे बढ़ाने आए हैं. हमने ओम विहार फेस 5 इलाके में 206 गलियां बनाई, जब दूसरी पार्टी की सरकार होती थी तो यह 5 साल में दो-चार सड़क गली बनाते थे.
विकासपुरी के कोने कोने में होगा विकास: विकासपुरी के लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगले साल दिसंबर तक विकासपुरी विधानसभा इलाके की जितनी कच्ची कॉलोनियां है, सब की सड़क बनवा दूंगा. उन्होंने विकासपुरी विधानसभा के लोगों को यह भरोसा दिलाया की बड़े ट्रांसफार्मर के लिए जगह नहीं मिलने की वजह से छोटा ट्रांसफार्मर लगे हैं जिससे बिजली जाती है लेकिन जगह मिलते ही बड़े ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे. सरकार बिजली की समस्या खत्म करने के लिए सभी तरीके तलाश रही है.