बेहताशा बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान: भारद्वाज
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा गुपचुप तरीके से बढ़ाई गई बिजली दरों के खिलाफ खूब सियासत हो रही है। इस मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस भी पहले दिन से ही हमलावर रही है। आज कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की 70 की 70 विधानसभाओं में एक साथ धरना प्रदर्शन कर दिल्ली सरकार को घेरा है। देवेंद्र यादव के निर्देश पर करावल नगर के तीनों जिला पर्यवेक्षक लक्ष्मण रावत, हर्ष चौधरी, डॉ पी के मिश्रा और जिलाध्यक आदेश भारद्वाज के नेतृत्व में जिले की सभी पांचों विधान सभाओं में भी जोरदार धरना दिया गया।
हां मुस्तफाबाद धरने की कमान अली मेंहदी, फकीर चंद अशोक भगेल राज कुमार शर्मा दलीप भाई विधारती जी करावल नगर की अरविंद कुमार सुजीत सिंह राम निवास यादव मथन सिंह वहीं बुराड़ी में एडवोकेट ए बी शुक्ला अशोक चौधरी मंगेश त्यागी, परवीन भड़ाना सुजीत सिंह चंदन चौबे आर पी झा राज ठाकुर देवेंद्र सिंह पी एस रावत देवेंद्र शर्मा कलीचरण विजय तिवारी हरि पंडित रेखा देवी गौरव शर्मा सुरेंद्र कोच तिमारपुर में डॉ वी आर चौधरी, नेत्रपाल आर्य व विनोद कुमार बलजीत शर्मा बीरसिंह जगमोहन चौहान कैलाश प्रधान अंकित प्रधान विजय गौतम और गोकुल पुरी में एस पी सिंह राम बिलास शर्मा डॉ अकर्रम एडवोकेट सतबीर बी डी शर्मा डालचंद जी सुमीत मलिक राकेश ठाकुर परमोद कमरुद्दीन जी जयंत इन धरनों के सूत्रधार रहे।
जिले के तीनों पर्यवेक्षकों और जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने विभिन्न धरनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस चुपचाप और गुपचुप तरीके से बिना किसी जानकारी दिए बिजली बिलों में इजाफा किया गया है वह दिल्ली की जनता के प्रति दिल्ली सरकार की ओछी सोच व मानसिकता को दशार्ता है। बेतहाशा बढ़ती महंगाई से आम जनता पहले ही परेशान थी ऊपर से केजरीवाल सरकार की दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने फरवरी में ही ढढअउ बढ़ाने की अनुमति दे दी थी। लेकिन दिल्ली की जनता को इस बारे में बताया तक नहीं गया।
देश भर में मुफ्त बिजली का ढिंढोरा पीटने वाली केजरीवाल सरकार के छल का दिल्ली वालो को तब पता चला जब मई महीने के बिल में इन बढ़ी दरों को जोड़ा जा चुका था। और अब जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ना लाजमी है। दिल्ली सरकार इस बढ़ोतरी को केवल तीन महीने के लिए कहकर पीछा छुड़ाना चाहती है लेकिन जिस तरह पिछले साल 10 महीने के लिए ढढअउ को लागू किया था उसी को फिर से मई जून और जुलाई के लिए लागू कर दिया गया और वह भी पहले के मुकाबले बढ़ी दरों में, इससे सरकार की मंशा पर शक गहराता है। लेकिन कांग्रेस इस तरह की धोखाधड़ी से की गई लूट के खिलाफ दिल्ली की जनता के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी। इस धरने में कई फहअ और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने हिस्सा लिया।