शेखपुरा गांव का संपर्क मार्ग खस्ता हालत में
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: शेखपुरा गांव का संपर्क मार्ग की खस्ता हालत से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में प्रवेश करने के लिए बनीे सड़क की हालत इतनी खराब है कि दुपहिया वाहन चालकों का पहिया स्लीप होने के कारण चोटिल होने की घटना घटती रहती है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई माह से सड़क इतनी खराब है कि इसका समाधान नही हो रहा है। इस मार्ग से कई ट्रक व ट्राले गुजरते हैं, जिससे सड़क किनारे के गांवों में धूल के गुबार उड़ते हैं। सड़क खराब होने से लोगों को दुर्घटना का भय भी बना रहता है। वहीं बरसात के बाद सड़क पर कई दिनों तक कीचड़ जमा रहता है।
जिससे सड़क से गुजरते हुए समय की काफी बबार्दी होती है। लोगों ने कहा कि इस सड़क की मरम्मत करवाने के लिए कई बार बिभाग को भी कहा गया और सरकार से भी मांग की, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में सरकार व विभाग के प्रति रोष है। अधिकारी भी यहां से गुजरते है लेकिन इस तरफ ध्यान नही देते।
इस माह टेंडर होगा अलाट
इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई नवनीत कुमार ने बताया कि शेखपुरा संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर कर दिया गया है। इस महीने एजेंसी को टेंडर अलाट कर दिया जाएगा। एजेंसी को 4 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग का निर्माण छह महीने के भीतरी पूरा करना होगा।