निगम डिस्पोजल व आई.पी.एस. पर लगाएगा स्काडा सिस्टम
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। नगर निगम क्षेत्र में बरसाती पानी निकासी के लिए स्थापित डिस्पोजल व इंटरमिडिएट पम्पिंग स्टेशन (आई.पी.एस.) पर स्काडा सिस्टम लगेगा। अगले 2 महीनों में इस पर काम शुरू होगा। इसकी लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि डी.पी.आर. तैयार की जा रही है।
डी.पी.आर. की अंतिम रूपरेखा तैयार करने के लिए नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने कार्यकारी अभियंताओं तथा डीपीआर तैयार कर रही एजेंसी यूनिटेक वाटर सोल्यूशन के प्रतिनिधियों के साथ गुरूवार को एक बैठक की। बैठक में निगमायुक्त ने निगम अभियंताओं व एजेंसी से भिन्न-भिन्न सम्पवेल की गहराई, बरसाती नालों का इनलेट व आउटलेट, कर्ण (मुगल) कैनाल व राम नगर जैसे बड़े नाले व ड्रेन किस लेवल पर बह रहे हैं तथा किस क्षेत्र से कितना बरसाती पानी आ रहा है इत्यादि बिन्दूओं की जानकारी ली।
उन्होंने निगम इंजीनियरों को निर्देश दिए कि वे एक बार पुन: अच्छे से डी.पी.आर. देख लें। अगर इसमें किसी प्रकार की कमी है, तो उसे समय रहते ठीक कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे पास सटीक डाटा उपलब्ध होना चाहिए, ताकि भविष्य में अगर किसी नाले की क्षमता को बढ़ाया जाना होगा, तो उस कार्य में डाटा ही हमारे काम आएगा। बैठक में उन्होंने डाटा विशख्ेषण करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की पूरी योजना बनाकर इस काम को शुरू किया जाए, ताकि अगले वर्ष बरसाती सीजन में इसे अच्छे से चलाया जा सके। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि वे इस परियोजना में उत्कृष्टद्द वैज्ञानिकता का उदाहरण पेश करें। उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजना में उपयोग होने वाले सभी उपकरण अच्छी कम्पनी के होने चाहिएं और वह सरकार द्वारा अनुमोदित किए गए हों। उन्होंने डी.पी.आर. में 5 वर्ष का संचालन और रख-रखाव भी जोडने को कहा। निर्माण एजेंसी स्काडा सिस्टम को चलाने का प्रशिक्षण निगम कर्मचारियों को देगी।