दिल्ली

भारत के वीर जवानोंके लिए रक्षा सूत्र किये गये रवाना

टीम एकशन इंडिया
दिल्ली के नन्द नगरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में रक्षा की डोर सरहद पर वीर भाइयों की ओर के अंतर्गत भारत के वीर जवानों के लिए रक्षा सूत्र रवाना किये गए। कार्यक्रम का आयोजन प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उत्तर पूर्वी दिल्ली वेदिता रेड्डी आईएएस तथा प्रतिष्ठा युवा संगठन संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक रक्षा सूत्र मोहित कुमार भारतीय, संगठन सदस्य पलक, अंजलि, अंशु, लक्ष्मी, भावना, उपासना देवी उपस्थित रहे। संगठन के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी उत्तर पूर्वी दिल्ली को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मोहित भारतीय द्वारा दी गई।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 7 वर्षो से देश की सुरक्षा की कमान संभालने वाले हमारे देश के वीर जवानों के लिए किया जाता हैं जिसका उद्देश्य युवाओं व बच्चों में भारत के वीरों के प्रति सम्मान व देश भक्ति का जज्बा जाग्रत करना है, इसलिए बच्चों, युवाओं व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राखी बनाई व इक्कठा की गई, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली की जिलाधिकारी महोदया द्वारा सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए उनके हाथों से प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों को सौंपी गई तथा अन्य राज्यों के लिए रवाना की गई जिसमें सुकमा छत्तीसगढ़, बलाघाट मध्य प्रदेश, गांधी नगर गुजरात, अमृतसर पंजाब शामिल हैं जो सेना के उच्च अधिकारियों व सरकार के सहयोग से सेना की अलग-अलग यूनिटों में भेजी जायेगी।

जिलाधिकारी वेदिता रेड्डी ने प्रतिष्ठा युवा संगठन को इस तरह के कार्य करने व समाज में जागरूकता अभियान चलाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा आपको जिला प्रशासन उत्तर पूर्वी दिल्ली का कभी भी किसी भी तरह का सहयोग चाहिए या किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो आप मेरे से सीधे सम्पर्क करें या कोई बैठक आयोजित कर मुझे वहां युवाओं और महिलाओं से सीधे मिलने के लिए बुला भी सकते हैं।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी इस अभियान का हिस्सा बना कर उनको स्वावलंबी बनाने में आपने जो कदम उठाया है वो बहुत ही सराहनीय हैं, ऐसे कार्यक्रमों से उनमें आत्म विश्वास उत्पन्न होगा। मोहित ने बताया कि युवाओं व महिलाओं ने राखियाँ बना के भारत के वीर जवानों के लिए रक्षा सूत्र व शुभ कामना संदेश भी दिए है इससे देश की सुरक्षा पर तैनात जवानो को इस बात का आभास होगा कि संपूर्ण राष्ट्र उनके साथ खड़ा हैं उनको अपने ही याद नहीं करते हैं। बल्कि देश भी उन्हें याद करता हैं।

 

ौर उनकी दीघार्यु की प्रार्थना करता हैं कार्यक्रम में जिला प्रशासन, युवा मण्डल, गैर सरकारी संगठन, मीडिया, एन॰एस॰एस॰,स्मृति क्रिएटिव आर्ट एंड कल्चर सोशल समिति व स्वयं सहायता समूह, अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली, हीरा पब्लिक स्कूल, जिला प्रशासन उत्तर पूर्वी के स्टॉफ का सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button