अंतरराष्ट्रीय मेला शिवरात्रि के आगाज के लिए मंडी जनपद के अराध्य देव देव श्री कमरुनाग लाव लश्कर के साथ रवाना
गोहर/सुभाग सचदेवा
अंतरराष्ट्रीय मेला शिवरात्रि के आगाज के लिए मंडी जनपद के अराध्य देव देव श्री कमरुनाग अपने पुरे लाव लश्कर के साथ कड़ सुरक्षा में मंडी के लिए रवाना हो गए हैं। जिला के अधिष्ठाता और बड़ा देव के नाम से विख्यात देव कमरुनाग वीरवार को अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज करने देवलुओं सहित पैदल छोटी काशी रवाना हुए हैं। 60 किलोमीटर पैदल यात्रा पर बड़ा देव कमरूनाग अपने देवलुओं के साथ वीरवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर अपने निवास स्थान कांढ़ि से चले। ज्यूनी घाटी में देवता का जगह-जगह लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। देवता का रात्रि ठहराव वीरवार को चैलचौक में होगा। जिसके बाद देवता बग्गी, बल्ह के नेरचौक, नागचला, बगला, रानीबाईं, पुलघराट होते हुए मंडी पहुंचेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं के घरों में देवता का ठहराव किया जाता है। पैदल यात्रा करने के बाद 17 फरवरी को 3 बजे बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी पहुंचेंगे। जहां से राज माधव राय और राज परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद देवता मंडी शहर के टारना माता के मंदिर में पूरे शिवरात्रि महोत्सव के दौरान विराजमान रहेंगे। देवता गूर गुरदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि देवता मंडी शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर ठहराव के बाद बड़ा देव मंडी पधारेंगे। मेला कमेटी के चेयरमैन व जिलाधीश मंडी ने अराध्य देव देव श्री कमरूनाग व जिला के सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की है कि शिवरात्रि महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और खुशी के साथ संपन्न हो। देव कमरुनाग पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा के साथ शिवरात्रि मेले में पहुंचेंगे। देवता के साथ प्रशासन की ओर से कानूनगो हरदेव ठाकुर रहेंगे।