विभाग ने दो वर्षों में ही उखाड़ दी 2 करोड़ की इंटर लॉक टाइल्स
एसपी जैरथ
नाहन : लोक निर्माण विभाग, नाहन राउंड के जिस हिस्से की मरम्मत के नाम पर यहां लगी इंटर लॉक टाइल्स को उखाड़ कर टारिंग कर रहा है उस पर 1,50 करोड़ का बजट खर्च होने जा रहा है। इंटर लॉक टाइल्स करीब 2 करोड़ का बजट खर्च हुआ था। विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार इंटर लॉक टाइल्स की पीडब्लूडी शेड्यूल के अनुसार 15 साल लाइफ तय है।
ऐसे में महज दो साल के भीतर ही टाइल्स को हटा कर डेढ़ करोड़ के बजट से टायरिंग करने के विभाग के फैसले पर सवालिया निशान शहर की जनता लगा रही है। जिस तरह पीडब्ल्यूडी शेड्यूल के अनुसार टायरिंग की लाइफ तीन साल तय है और इस दौरान मरम्मत के नाम पर केवल पेच वर्क ही विभाग करता आया है।
शेड्यूल की बात करें तो अक्सर समय पर बजट नहीं आता कई कई साल दोबारा सडकों पर टायरिंग नहीं हो पाती। उधर सवाल यह भी है कि विभाग पर ऐसा कौन सा दबाव था जिसके तहत इंटर लॉक टाइल्स के मामले में शेड्यूल ताक पर रख दिया गया । दो करोड़ के बजट से लगी टाइल्स को महज दो सालों में ही हटा कर स्टोर कर ली गई।
लोगों का कहना है कि विभाग की चाहिये था कि टाइल्स के उस हिस्से जो उबड़ खाबड़ हो चुका था उसमें से टाइल्स हटा कर वहां कंक्रीट भरते। भारी बजट खर्च नहीं करना पड़ता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ सडक मरम्मत के नाम पर शहर के हजारों लोगों को मुश्किल में डाल दिया गया। एक और भीषण गर्मी का दौर हीट वेव चल रही है। दूसरी ओर प्रमुख सडक पर जहां मरम्मत चल रही हैं वहां धूल उड़ रही है। लगातार जाम लग रहा है। भारी संख्या में लोगों को पेयजल के कनेक्शन जेसीबी ने तोड़ दिए हैं।