हरियाणा

पुलिस महानिदेशक ने दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत

टीम एक्शन इंडिया
पंचकूला: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में रैक्रुट बैच संख्या-90 की दीक्षांत परेड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए परेड की सलामी ली। इस दीक्षांत परेड में शामिल 988 सिपाही कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर आज जनसेवा को समर्पित हो गए।

इस अवसर पर अकादमी के निदेशक डा सीएस राव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बैच को दिए गए प्रशिक्षण के बारे में आवश्यक जानकारी दी। समारोह में जवानो को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस समाज में कानून और व्यवस्था का चेहरा है ऐसे में वे नागरिको के साथ सहानुभूति और संवेदनशीता के साथ व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में शामिल होना केवल एक पेशा मात्र नहीं है, यह ईमानदारी, साहस और करूणा के साथ सेवा करने का आह्वान है।

उन्होंने जवानों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आप जनसेवा की जिस नेक यात्रा पर निकल रहे हैं, जहां आप नागरिकों के विश्वास और आशाओं को अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं। आपको हर दिन ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो आपके संकल्प और चरित्र की परीक्षा लेंगी। आपके अच्छे कार्य और साहसिक निर्णयों से ही हरियाणा पुलिस में जनता का विश्वास दृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस मुख्यालय पुलिस को अपग्रेड करने और पुलिस के कल्याण के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के कल्याण को लेकर हम प्रयासरत हैं इसी क्रम में सेवानिवृत तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चों को रोजगार दिलाने के लिए उनमें कौशल विकास किया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश के जिला मुख्यालय पर डीएवी संस्था के सहयोग से 22 पुलिस पब्लिक स्कूलों का सफल संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक पुलिस लाईन में ई-लाईब्रेरी खोली जा रही है। पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए प्रत्येक पुलिस लाईन में जिम खोली गई हैं और 35 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच की पहल शुरू की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button