बड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

‘आपदा भाजपा या कांग्रेस से पूछकर नहीं आई, सभी प्रभावितों को एक समान राहत दे सरकार’

सोलन: भारतीय जनता पार्टी के शिमला लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने आपदा को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा हिमाचल में आई आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार को सभी को एक समान राहत पैकेज देना चाहिए. क्योंकि प्रदेश में जो आपदा आई है, वह भाजपा या कांग्रेस को पूछकर नहीं आई है. आपदा से प्रभावित जितने भी लोग हैं, सबको समान रूप से राहत पैकेज दिया जाए. चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हों.

एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाला साधा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने ₹4500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा तो कर दी है, लेकिन कहीं वह भी चुनावी गारंटी की तरह फेल न हो जाए. उन्होंने कहा हिमाचल में बीजेपी या कांग्रेस से आपदा पूछकर नहीं आई है. राज्य में सभी प्रभावित को एक समान राहत पैकेज मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी दल से ताल्लुर रखता हो.

सुरेश कश्यप ने कहा अगर आपदा के इस समय में कांग्रेस बीजेपी सभी साथ मिलकर कार्य करेंगे, तभी प्रदेश आपदा से निपट सकेगा. प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए जो ₹4500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की बात की है, उसे जल्द से जल्द प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों तक पहुंचाएं. ताकि इस आपदा की घड़ी में जिन लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है, उन्हें थोड़ा राहत पैकेज तो मिल जाए.

बता दें कि हिमाचल सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के लिए ₹4500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. इसके तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 7 लाख और आंशिक क्षतिग्रस्त घरों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button