जिंदगी की जंग हारा परिवार, दंपती सहित दो बच्चों की मौत
टीम एक्शन इंडिया
दिनेश नौताना
महेंद्रगढ़। गांव खुडाना बास की ढाणी खड़गवान में 19 जून बुधवार को गैस लीक होने से लगी आग से एक ही परिवार के चार लोग माता पिता और दो बच्चे बेटा बेटी झुलस गए थे। शनिवार को रोहतक पीजीआई में सभी ने दम तोड़ दिया है। खुडाना निवासी डॉक्टर नरेन्द्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई विजेन्द्र राजस्थान में प्राइवेट शिक्षक था और उसकी भाभी मंजू आंगनबाड़ी वर्कर थीं।
वे अपने दोनों बच्चों रोहित व चंचल के साथ 10 से 12 दिन पहले ही गांव में छुट्टी मनाने आए थे। बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब सभी लोग रसोई घर में थे, सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई।
हादसे में परिवार के चारों लोग झुलस गए। उपचार के लिए महेंद्रगढ़ उपनागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। शनिवार को एक एक कर उनके भाई, भाभी, भतीजे और भतीजी की मौत हो गई।
एक साथ चार मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के बाद सभी मृतकों के शव आज उनके पैतृक गांव खुडाना में पहुंचेंगे, जहां एक साथ सभी को अंतिम विदाई दी जाएगी।