खेल-खिलाड़ी

मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 264 रन, पंत रिटायर हर्ट

  • मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 264 रन, पंत रिटायर हर्ट
  • इंग्लैंड में केएल राहुल ने बनाया एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बने 
  • ऋषभ पंत की इंजरी पर BCCI ने द‍िया अपडेट, मैनचेस्टर में जुरेल करेंगे बल्लेबाजी? जानें नियम 

मैनचेस्टर

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट शुरू हो गया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. लेकिन भारत को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब ऋषभ पंत वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए. उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.  शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा नाबाद रहे.

मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता था और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के ल‍िए आमंत्र‍ित किया था. पांच मैचों की इस रोमांचक सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है. अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा.

इंग्लैंड में केएल राहुल ने बनाया एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बने

मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. इस खास मुकाम तक पहुंचने वाले वे भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ ही कर सके हैं.

इंग्लैंड की पिचें जहां सीम और स्विंग गेंदबाज़ों के लिए जानी जाती हैं, वहां टिककर रन बनाना भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में राहुल का यह प्रदर्शन बेहद अहम माना जा रहा है.

दिग्गजों की लिस्ट में राहुल

केएल राहुल अब उन भारतीय दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाए हैं:

* सचिन तेंदुलकर – 1575 रन
* राहुल द्रविड़ – 1376 रन
*सुनील गावस्कर– 1152 रन
* विराट कोहली– 1096 रन
* केएल राहुल– 1000+ रन

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि राहुल ने खुद को विदेशी सरजमीं पर भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने इंग्लैंड के लॉर्ड्स, ओवल, हेडिंग्ले और अब मैनचेस्टर में भी उपयोगी पारियां खेली हैं.

भारत का मैनचेस्टर में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है? 
भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच साल 1936 में खेला. बीते 89 सालों में इस मैदान पर टीम इंड‍िया ने कुल 9 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों में टीम इंड‍िया को कभी भी जीत नहीं मिली है. 4 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए.

ओल्ड ट्रैफर्ड में कैसा रहेगा पिच का म‍िजाज? 
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच तेज गेंदबाजों के ल‍िए मददगार है, खासकर जब मौसम बादलों वाला हो जैसा कि अगले 5 दिनों तक रहने की उम्मीद है. साल 2000 के बाद से यहां 20 टेस्ट मैचों में स्पिनरों ने सिर्फ 147 विकेट लिए हैं और उनका एवरेज 39.95 रहा है. वहीं, तेज गेंदबाजों ने 477 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 30 से भी कम रहा है. यहां चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता. 

 ऋषभ पंत की चोट पर दिया बड़ा अपडेट, कौन लेगा उनकी जगह और क्या कहता 

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन भारत को बड़ा झटका उस समय लगा जब टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. पंत उस समय 37 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद को वो रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश में चोटिल हो गए.

वोक्स की तेज गेंद पंत के दाएं पैर की उंगलियों पर सीधा लगी, जिससे वो दर्द से कराहने लगे. उसके बाद पंत अपने पैर पर खड़े नहीं हो पा रहे थे क्योंकि जहां चोट लगी थी वहां सूजन आ गई थी और खून भी निकल रहा था. उसके बाद पंत को एंबुलेंस के जरिए मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद भारतीय फैंस के मन में सवाल पैदा हो रहा है कि क्या पंत अब बल्लेबाजी करने आएंगे या उनकी जगह कोई और खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आएगा. इस पर ICC का नियम क्या कहता है?

ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट

इन सभी सवालों का जवाब हम इस कॉपी में देंगे. सबसे पहले तो भारतीय टीम और फैंस ये उम्मीद कर रहे होंगे कि ऋषभ पंत की चोट ज्यादा गंभीर न हो, क्योंकि भारत को उनकी जरूरत है. पंत की चोट को लेकर ताजा अपडेट यह है कि उनके चोटिल पैर का स्कैन किया गया है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. बीसीसीआई ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई. उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है.

ध्रुव जुरेल कर सकते हैं विकेटकीपिंग

दूसरे सवाल का जवाब ये है कि अगर ऋषभ पंत ठीक नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी बल्लेबाजी नहीं कर सकता, लेकिन फील्डिंग कर सकता है. इस का मतलब साफ है कि ऋषभ पंत के न होने की सूरत में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं. इससे पहले भी पिछले मैच में ऋषभ पंत चोटिल हुए थे और उस दौरान उनकी उंगलियों में चोट लगी थी, जिसके चलते वह विकेटकीपिंग करने नहीं आए थे. हालांकि, पंत ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी जरूर की थी.

क्या कहता है ICC का नियम

खिलाड़ियों के चोट और रिप्लेसमेंट पर आईसीसी का नियम ये है कि अगर कोई बल्लेबाज कन्कशन (सर में चोट) की वजह से मैच से बाहर होता है तो फिर उसकी जगह उसी कैटेगरी का बल्लेबाज या गेंदबाज टीम आ सकता है लेकिन अगर वो चोट सर पर नहीं है तो फिर कोई भी चोटिल खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट नहीं होगा, सिर्फ फील्डिंग में रिप्लेसमेंट होगा. इसका मतलब ये बल्लेबाजी में पंत का रिप्लेसमेंट नहीं होगा, लेकिन विकेटकीपिंग में जुरेल उनको रिप्लेस कर सकते हैं.

IND vs ENG चौथा टेस्ट मैच का पहला दिन

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल की बात करें तो टॉस हारने के बाद भारत ने पहले दिन के खेल के समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. साईं सुदर्शन 61, यशस्वी जायसवाल 58 और केएल राहुल 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि कप्तान गिल 12 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा और शार्दुल 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड की ओर से कप्तान स्टोक्स को दो और वोक्स-डॉसन ने को एक-एक विकेट मिला.

मैनचेस्टर में टॉस का रिकॉर्ड 
मैनचेस्टर में अब तक सिर्फ 4 टीमें ही सफलतापूर्वक रन चेज कर पाई हैं, जिसमें सबसे बड़ा टारगे  294 रन है. ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा. ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक जो भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करती है, वो कभी मैच नहीं जीत पाई है. कुल 11 बार व‍िभ‍िन्न टीमों के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इनमें 4 बार टॉस जीतने वाली टीम हारी है, वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. 

मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम? 
मैनचेस्टर अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है, जिससे मैच में रुकावटें आ सकती हैं. इस सीजन की शुरुआत में काउंटी मैचों में यहां पहली पारी में बड़े स्कोर बने हैं, लेकिन ऐसा आखिरी बार मई में हुआ था. मैच से पहले काफी बारिश हुई है और अब भी बादलों वाला मौसम रहेगा. ऐसे में टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं. लेकिन एक उलझन है, 

ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच (2000 से)
कुल मैच: 20 
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 9
पहले गेंदबाजी करने पर जीत: 7
ड्रॉ: 4
हाइएस्ट स्कोर: इंग्लैंड 592 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
लोएस्ट स्कोर: न्यूजीलैंड 114 बनाम इंग्लैंड (2008)
हाइएस्ट टारगेट चेज: इंग्लैंड 294/4 बनाम न्यूजीलैंड (2008)

ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस फैक्टर (2000 से)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला: 17 (7 जीत, 7 हार, 3 ड्रॉ)
टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना: 3 (2 जीत, 1हार)

टीम इंडिया का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड 

कुल मैच: 9, जीत:0, ड्रॉ: 5, हार: 4
आखिरी नतीजा (2014): इंडिया एक पारी और 54 रन से हार गया था

मैनचेस्टर में कौन से रिकॉर्ड बनेंगे? 
– जो रूट मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (13259) के रूप में उतरेंगे. मैच खत्म होने तक वह रिकी पोंटिंग (13378) से ऊपर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं. 

– शुभमन गिल इस दौरे पर 1893 टेस्ट रन के साथ आए थे. उन्होंने इसमें 607 रन और जोड़े हैं, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने करियर के रिकॉर्ड में 30% से ज्यादा का सुधार किया है. 

– डॉसन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं, जहां उन्होंने 2021 के बाद से 15 में से 12 बार पांच विकेट लिए हैं, जिनमें तीन मैचों में दस विकेट भी शामिल हैं. 

– सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट शतक ओल्ड ट्रैफर्ड में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया आखिरी व्यक्तिगत शतक है. भारत पिछले 30 सालों में यहां महह एक बार खेला है. 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button