सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है: आदेश भारद्वाज
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली में करंट लगने से हुई एक युवा छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। पिछले 20 दिनों में जलजमाव से फैले करंट से यह तीसरी मौत हैं। जिसको लेकर दिल्ली सरकार कटघरे में खड़ी दिख रही है। उक्त बातें करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने कही।
श्री भारद्वाज ने कहा कि गुड गवर्नेन्स का वादा कर सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार किस तरह से आम आदमी की जान ले रही है वह पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है और उसके दिल्ली सरकार कोई जिम्मेदारी की भी लेने को तैयार नहीं है। ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागी हो।
23 जुलाई को आईएएस की तैयारी कर रहे यूपी गाजीपुर के युवा लड़के की पटेल नगर में जलभराव के कारण बिजली के खंभे के रास्ते फैले करंट से हुई दर्दनाक मौत बहुत ही व्यथित करने वाली है। इस युवा की मौत सरकार की लापरवाही का कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी जलभराव के चलते उतरे करंट से दिल्ली में कई मौत हो चुकी हैं।
8 जून को किराड़ी इलाके में जलजमाव से फैले करंट लगने से राजेश नामक व्यक्ति की मौत हो जाती है, लेकिन जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। 13 जुलाई को भजनपुरा, यमुना विहार सर्विस रोड पर बारिश का पानी भरने से फैले करंट से एक 34 वर्षीय महिला पूनम की मौत हो जाती है, लेकिन जवाबदेही कोई नहीं।
आदेश भारद्वाज ने आगे कहा कि अगर आपको याद हो तो 29 जून को हुई पहली बारिश में ही दिल्ली में 11 लोग सरकार की लापरवाही के चलते अपनी जान गंवा बैठे थे लेकिन तब भी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागती नजर आई थी। इन मौतों को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने श्री अनिल भारद्वाज जी के नेतृत्व में मानव अधिकार आयोग में भी एक लिखित याचिका दी थी।