रहम की भीख मांगता रहा श्याम सुंदर, हाथ-पैर बांधकर पीटते रहे दबंग

बेगूसराय । Action India News
बेगूसराय में सोमवार को मानवता को झकझोर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक के हाथ-पैर बांधकर नंगा करने के बाद उसकी जमकर पिटाई की जा रही है। युवक रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसे लगातार पीटा जा रहा है।
बगल में खड़े लोग तमाशबीन बनकर देखते और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। वायरल वीडियो बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड स्थित तेयाय सहायक थाना क्षेत्र की लखनपुर पंचायत के वार्ड नंबर-पांच का बताया जाता है। पीड़ित युवक स्थानीय है जिसका नाम श्याम सुंदर साह है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लखनपुर में पिछले कुछ दिनों से दो परिवारों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। इसी विवाद में राम भरोसे यादव, प्रमोद यादव एवं रवि कुमार ने अपने परिवार के साथ श्याम सुंदर साह को बंधक बना लिया। उसके बाद रस्सी से बांधकर उसे नंगा कर उसकी जमकर पिटाई की गई।
दबंगों ने एकजुट होकर कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर बाकी नहींं छोड़ी। कोई भी पुलिस पदाधिकारी इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।