नरेला के पंजाबी कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरु पूर्णिमा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया, लोगों ने अपने गुरु को याद कर व उनसे आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूआत की। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में कई कार्यकर्मों का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया। वही लोगों ने गुरुजनों की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया।
इसी कड़ी में नरेला के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर खाटू धामे में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने गुरु पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने गुरु आचार्य नंदकिशोर गोस्वामी जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इसके पश्चात श्री कृष्ण नाम कीर्तन, नाम दीक्षा एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य नंदकिशोर गोस्वामी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भले ही लोग अपने गुरु को याद कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन गुरु कोई अवसर पर याद करने की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु शिष्य-परंपरा का परिचायक है। य
ह हमें अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में गुरुओं की उपस्थिति सूर्य के प्रकाश के समान है, जो अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर मन कर्म एवं वचन की एकरूपता के जरिए ज्ञान का बोध कराती है। कार्यक्रम पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान माधव कृष्ण गोस्वामी, समाजसेवी प्रवीन लाकड़ा, राजेंद्र सिंह चौहान, राजेश पांडे, कृष्ण कौशिक, नरेंद्र कश्यप, सनी, योगेश, अनिल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।