अन्य राज्यराजस्थान
उदयपुर में वेटर को पीटने वाला आरोपी होटल मालिक अब तक गिरफ्तार नहीं, कलाल समाज ने दिया धरना
उदयपुर.
उदयपुर में बिछीवाड़ा के पास हाईवे पर स्थित नीलगिरी होटल के वेटर की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपी होटल मालिक सन्नी अरोड़ा पंजाबी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर खेरवाड़ा और बिछीवाड़ा कलाल समाज के लोगों ने सोमवार सुबह पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दिन में वेटर किशन कलाल ने सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए होटल मालिक सन्नी पंजाबी से दो दिन की छुट्टी मांगी थी लेकिन सन्नी ने उसे छुट्टी देने से मना करते हुए जातिगत गालियां दीं, जिस पर किशन ने ऐतराज किया तो सन्नी ने उसकी जोरदार धुनाई कर दी थी और रात भर भूखा-प्यासा एक कोठरी में बंद रखा। परिजनों के मुताबिक होटल मालिक सन्नी ने किशन के पेट में लातें मारी थीं, जिससे उसका पेशाब बंद हो गया था।