अन्य राज्यराजस्थान

सिरोही में कॉलेज में एक हफ्ते पूर्व हुई मारपीट एवं लूटपाट की वारदात का पर्दाफाश, डकैती गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार

सिरोही.

सिरोही जिले के आबूरोड स्थित एक निजी कॉलेज में एक हफ्ते पूर्व हुई मारपीट एवं लूटपाट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए अंतरराज्यीय डकैती गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में की गई। इस मामले में देवरी, बुदरा, पुलिस थाना बींजाडांडी, जिला मंडला, पुलिस थाना रीठी जिला कटनी, मध्यप्रदेश निवासी बलवान आदीवासी पुत्र इनतास आदीवासी, बलीराम पुत्र भदरू, वार्ड नं 1, ग्राम मदान टेकरी हरदुआ, पुलिस थाना रीठी, जिला कटनी, मध्यप्रदेश निवासी सीटी पारधी पुत्र ददूसिंह पारधी एवं बिरूहाली, नितारा, पोस्ट हाफीस निटरला पुलिस थाना रीठी, जिला कटनी, मध्यप्रदेश निवासी धुर्वे पुत्र पुसव धुर्वे को गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार इस मामले में गत 20 नवंबर 2023 को श्री सदगुरू सेवा मंडल पॉलिटेक्निक कॉलेज, रीको ग्रोथ सेंटर मावल में रात 8.30 बजे कॉलेज की दीवार कुदकर गार्डकर्मियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट हुई थी। 21 नवंबर 2023 को करजा पुलिस थाना अमीरगढ़ जिला बनासकांठा (गुजरात) हाल छोटी पाती वासडा पुलिस थाना रीको आबूरोड जिला सिरोही निवासी बलदेवसिंह पुत्र किशोरसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह श्री सद्गुरु सेवा मंडल पॉलिटेक्निक कॉलेज मावल में जैन सिक्युरीटी एजेंसी के अंतर्गत सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा है। उसके साथ तेजसिंह पुत्र अजमेरसिंह, जितेन्द्रसिंह पुत्र बचुसिंह तथा वजाराम भी चौकीदारी का काम करते हैं। 20 नवंबर को उसकी दिन में डयूटी थी। रात 08.00 बजे के आसपास वह ड्यूटी चार्ज तेजसिंह पुत्र अजमेरसिंह, जितेन्द्रसिंह पुत्र बचुसिंह तथा वजाराम को सौंपकर घर पर जाने की तैयारी में था। उस दौरान वे तीनों कॉलेज के गेट के पास कॉलेज के अंदर लाइट की रोशनी में खड़े थे। रात करीब 8.30 बजे कॉलेज के सामने जंगल में से करीब 6-7 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। सभी गेट कूदकर कॉलेज के अंदर आ गए।

उनके हाथ में लाठी डंडे, लोहे के सरिये और छुरी थी। एक व्यक्ति ने अपनी जेब में से छुरी निकाल कर उस पर तान दी मोबाइल, दस्तावेज, रुपए लूट लिए। साथी जितेन्द्रसिंह द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर मोबाइल लूट लिया। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। कई टीमें गठित कर जगह जगह दबिश दी गई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपियों के पास से तीन मोटर साइकिलें भी जब्त की गई है। इस मामले में सम्मिलित अन्य आरोपी समीर पारधी व राजेश्वर मरकम की तलाश जारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button