न्यायाधीश ने स्पेशल होम का किया निरीक्षण
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
रमेश चंद्र, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवंम सचिव, जिला विधिक सेवायें प्राधिकरण, सोनीपत ने बताया की प्रमोद गोयल, जिला ऐंवम सत्र न्यायाधीश व् अध्यक्ष , जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, सोनीपत ने बाल देखभाल संस्थाओं का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान प्रमोद गोयल, जिला ऐंवम सत्र न्यायाधीश व् अध्यक्ष , जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, सोनीपत, रमेश चंद्र, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवंम सचिव, जिला विधिक सेवायें प्राधिकरण, सोनीपत व् सुमानसी धीमान, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) / प्रिंसिपल जज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, सोनीपत मौजूद रहे इस दौरान प्रमोद गोयल ने बाल ग्राम राई संस्था में रह रही बालिकाओं से उनका हाल चाल, शिक्षा , मनोरंजन व् चिकित्सीय सुविधाओं आदि के बारे में जाना उन्होंने संस्था में पायी गई कमियों को दूर करने के लिए आवशयक दिशा निर्देश दिए स्पेशल होम, सोनीपत में रह रहे जुवेनाइल की समस्याओं के बारे में जाना, निरिक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए प्रमोद गोयल जी ने संस्थाओं में रहने वाले बच्चों की कॅरिअर काउंसलिंग की आवश्यकता पर जोर दिया व् इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए इस दौरान बालग्राम राई में रह रही बालिकाओ को फल, चॉकलेट व् बिस्कुट भी रिफ्रेशमेंट के रूप में वितरित किए गए े सुमानसी धीमान, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) / प्रिंसिपल जज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, सोनीपत द्वारा भी बालग्राम राई में बच्चो के साथ अलग से बातचीत करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी।
े