
नए बजट से भारत में विकास को मिले पंख: संजय शर्मा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करते हुए देश की जनता के लिए खजाना खोलते हुए बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए देश के सभी तबके के लोगों पर ध्यान दिया है, जिसमें कि विशेषकर युवाओं व मध्यम वर्गीय गरीबों का खास ख्याल रखा गया है।
त्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले वार्ड नंबर-63 से भाजपा नेता संजय शर्मा ने कहा कि बजट में कई खास बातें देखने को मिली, भाजपा सरकार ने बजट में मिडिल क्लास, युवा, किसान, छोटे उद्योग और महिलाओं को कुछ ना कुछ दिया है। संजय ने कहा कि यह बजट कई मायनों में ऐतिहासिक कहा जाएगा क्योंकि इस बजट में जहां सरकार ने रोजगार निर्माण के लिए कौशल विकास पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजकोषीय स्थिति को मजबूत बनाए रखने के साथ मिडिल क्लास, युवा, किसान, छोटे उद्योगों, मजदूरों और महिलाओं सभी को कुछ ना कुछ देकर जनता पर भरपूर प्यार भी लुटाया है।
मध्यम वर्गीय लोगों का रखा खास ख्याल: मिडिल क्लास, देश में इनकम टैक्स से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला तबका है, इस तबके का खास ख्याल रखते हुए निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को 50,000 रुपए से बढ़ाकर 75,000 रुपए कर दिया। टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपए तक की इनकम पर पहले से ही टैक्स रिबेट मिलती थी।
ौर 50,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ इफेक्टिव टैक्स-फ्री इनकम 7.5 लाख रुपए हो जाती थी, जो अब 7.75 लाख रुपए होगी।महिलाओं पर विशेष ध्यान: उन्होंने बताया कि इस बार महिला उन्मुख समाज और ग्रोथ को भी बजट में रेखांकित किया गया है। इसलिए बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास ऐलान किए गए हैं।
वर्क फोर्स में महिलाओं की सख्या बढ़ाने के लिए सरकार औद्योगिक सहयोग से महिला छात्रावास और क्रेचों की स्थापना करेगी। महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा,सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों के उद्यमों तैयार होने वाले प्रोडक्ट्स की बाजार तक पहुंच बढ़ाएगी।
युवाओं और रोजगार का ख्याल: लंबे समय से मोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे से जूझना पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव के परिणामों में इसकी तपिश भी महसूस की गई। इसलिए निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट में युवा और रोजगार दोनों पर विशेष ध्यान दिया है। इसके लिए सरकार ने 3 नई स्कीम लॉन्च की हैं। वहीं कौशल विकास यानी स्किल डेवलपमेंट पर भी फोकस किया है।




