बीएनआई आइकानिक की नवनिर्वाचित लीडरशिप टीम ने डॉ. दयानन्द वत्स को किया सम्मानित
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बीएनआई आइकानिक द्वारा शिक्षाविद डॉ. दयानन्द वत्स भारतीय को उनके मीडिया एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आज होटल रेडिसन ब्लू पश्चिम विहार के सभागार में सम्मानित किया गया। यह सम्मान बीएनआई आइकानिक की नवनिर्वाचित लीडरशिप टीम में प्रेसिडेंट डिम्पेश राजानी, वाइस प्रेसिडेंट नितिन गुप्ता, सेक्रेट्री आशीष गोयल एवं सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर चित्रकार रूपचंद ने रेडिशन ब्लू होटल, पश्चिम विहार, नई दिल्ली में प्रदान किया।
इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ. दयानन्द वत्स ने अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित लीडरशिप टीम को बधाई दी और कहा कि अपने बिजनेस को ऊचाईयों तक ले जाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम बीएनआई बिजनेस ग्रुप है और आइकानिक टीम अपने मेंबर्स के साथ मिलकर यकीन यह मुकाम जल्द हांसिल करेगी, साथ ही वत्स ने कहा कि हर बिजनेसमैन एवं प्रोफेशनल को यह मीटिंग एक विजिटर के तौर पर आकार जरूर देखनी चाहिये।
इस अवसर पर इंश्योरेंस गुरू विजेंद्र सिंह हुड्डा, बिकास सिंघि, वरुण मैनी, संजीव गर्ग, सौरभ मल्होत्रा, दीपक साहनी सहित देश के कई नामी बिजनेसमैन मौजूद थे।