गठबंधन सरकार की खुली पोल: भूपेंद्र हुड्डा
टीम एक्शन इंडिया/सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़।
सत्ता के मद में अंधी व बहरी हो चुकी हरियाणा की बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार को प्रदेश की जनता सत्ता से हटाने का संकल्प ले चुकी है और चुनाव का इंतजार कर रही है। ताकि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी वोट की ताकत से 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बना सके। यह बात हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं नेता प्रतिपक्ष ने विधायक राजेंद्र सिंह जून, पूर्व मंत्री एवं झज्जर से विधायक गीता भुक्कल, पूर्व स्पीकर एवं बेरी से विधायक डॉ रघुबीर कादियान, प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह के साथ शहर की अनाज मंडी में किसान, मजदूर व आढ़तियों से फसल खरीद व पेमेंट में आने वाली समस्याओं की जानकारी लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मंडियों में फैली अव्यवस्था की वजह से किसान और उसके अनाज दोनों की बेकद्री हो रही है । क्योंकि कई दिनों से प्रदेश की मंडी गेहूं से अटी पड़ी है । सरकार अनाज के उठान को लेकर गंभीर नहीं है। प्रदेश की अधिकतर मंडियों में जगह नहीं बचने के चलते किसानों को मजबूरी में सड़कों पर अपनी फसल रखनी पड़ रही है। सरकार ने वक्त रहते उठान के लिए ट्रांसपोर्टर को टेंडर नहीं दिया गया जिसके कारण अधिकतर मंडियों में फसल रखने की जगह तक नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज बेरोजगारी, अपराध अन्य प्रदेशों से आगे हैं। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को किसानों की मौजूदा समस्याओं से अवगत कराया। श्रीनिवास गुप्ता ने अनाज मंडी की मौजूदा समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अवगत कराया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे 72 घंटे में किसानों की पेमेंट करने, किसानों को एमएसपी और फसल खराबे का मुआवजा देने वाले सभी दावे धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कई मंडियों में जाकर उन्होंने खुद किसानों से बात की है । सरसों के किसानों को एमएसपी से 500 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल कम रेट पर अपनी फसल बेचने पड़ी। भावांतर भरपाई योजना का ढकोसला करने वाली गठबंधन सरकार ने उन किसानों को सरसों के नुकसान की भरपाई क्यों नहीं की इसका जवाब सरकार को देना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा कभी पोर्टल और कभी और कभी नमी, लस्टर लॉस के नाम पर वेल्लू कट लगाना अनुचित है, यह किसानों के साथ एक प्रकार का धोखा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर गठबंधन सरकार को ना किसान ना जनता का दर्द दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है। उन्होंने कहा कि 2024 तो अभी दूर है लेकिन अगर आज भी विधानसभा चुनाव हो जाए तो कांग्रेस उसके लिए पूरी तरह तैयार है और बीजेपी जेजेपी को मात देने को पूरी तरह से सक्षम है। इस अवसर पर श्रीनिवास गुप्ता, राजेश जून ,वेद प्रधान, पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, प्रदीप यादव, कमल अरोड़ा, अरुण खत्री, विनोद जांगड़ा,मिंटू पहलवान, रजनीश मोनू, ओमप्रकाश आसोदिया, धर्मेंद्र जैलदार,राज पहलवान, गजानंद गर्ग, हरिओम राठी,चिंटू जांगड़ा, युवराज छिल्लर, संदीप राठी,अमरदीप भूरा सहित काफी संख्या में सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।