नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल नें दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा वाले पार्क का नाम महान संत शिरोमणि श्री रैदास जी के नाम पर संत श्री रैदास बगीची रखा जाये। श्री जिंदल नें बताया कि प्रारम्भ से ही सन्त रैदास जी बहुत परोपकारी तथा दयालु थे और दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव था। साधु-सन्तों की सहायता करने में उनको विशेष आनन्द मिलता था। आज भी सन्त रैदास के उपदेश समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अपने आचरण तथा व्यवहार से यह सिद्ध कर दिया है कि मनुष्य अपने जन्म के आधार पर महान नहीं होता है। विचारों की श्रेष्ठता, समाज के हित की भावना से प्रेरित कार्य तथा सद्व्यवहार जैसे गुण ही मनुष्य को महान बनाने में सहायक होते हैं। इन्हीं गुणों के कारण सन्त रैदास को अपने समय के समाज में अत्यधिक सम्मान मिला और इसी कारण आज भी लोग इन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं। इस संदर्भ में श्री जिन्दल ने उपराज्यपाल महोदय व दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है