अन्य राज्यमध्य प्रदेश

दिल्ली की जनता ने मोदी जी पर विश्वास जताया, कर दिया आप-दा का अंत : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रदेश कार्यालय में महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और पार्टीजनों का मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों पर जमकर नृत्य किया तथा आतिशबाजी करके अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जो प्रचंड जीत मिली है, उससे पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। मध्यप्रदेश सहित देश के कोने-कोने में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे झूठ-फरेब करने वालों ने 15 सालों में जिस दुरावस्था तक पहुंचाया था, दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में उस आपदा का अंत कर दिया है। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के प्रति विश्वास जताते हुए भाजपा को ऐतिहासिक आशीर्वाद दिया है।

विकास और गरीब कल्याण पर जनता ने लगाई मोहर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों पर जनता ने मोहर लगाई है। जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के करोडों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है, उससे दिल्ली की जनता यह जान गई है देश में अगर कोई विकास कर सकता है और हर गरीब का जीवन बदल सकता है, तो वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। जनता को समझ आ गया है कि मोदी है, तो मुमकिन है। इसीलिए दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड आशीर्वाद दिया है।

कुशल रणनीति, कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मिली जीत
भाजपा श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आधुनिक राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने कुशल रणनीति बनाई। उनके कहे अनुसार माइक्रो प्लानिंग करके पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर कठिन परिश्रम किया। यह जीत उसी रणनीति और परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, दिल्ली और मध्यप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत उन सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में अपनी-अपनी भूमिका निभाई है।

दिल्ली में साकार हुआ सबका साथ, सबका विकास
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का जो नारा दिया था, दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में उसे साकार कर दिखाया है। चुनाव में हर जाति, हर वर्ग और हर समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा पर विश्वास जताया है। यहां तक कि अल्पसंख्यक समुदाय के भाई-बहनों ने भी यह महसूस किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से उनका जीवन बदला है और उन्होंने इस चुनाव में मोदी जी को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने वोट देने के तत्काल बाद कहा भी कि हमने मोदी जी को वोट दिया है, भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है और कमल को वोट दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ग का विश्वास जीता है।

इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री सरदेंदु तिवारी, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी सहित पार्टी के प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button