हरियाणा

हलके की जनता फिर अपना आशीर्वाद दें: रविंद्र

टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
हलका समालखा के गांव डिकाडला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच सुनील कुमार व पूर्व चेयरमैन बिजेन्द्र डिकाडला और पूर्व सरपंच अजीत ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान पूर्व विधायक रविंद्र मच्छरौली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि को हजारों बाईकों के काफिले से ढोल बजाकर समालखा से गांव तक लाया गया, िजससें करीब 3 किलोमीटर जाम लग गया। कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू हुआ,लेकिन पूर्व विधायक करीब 11 बजे कार्यक्रम में पहुंचें। भारी गर्मी होने के कारण भी ग्रामीण अपनी जगह से नही हिले और रविन्द्र मच्छरौली का फूलों व नोटो की माला से पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

मच्छरौली ने हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हलका समालखा विकास कार्यो को तरस रहा है। जबकि उसने अपने कार्यकाल के दौरान हर गांव में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए है। हलके के अंदर गुंडागर्दी जोरो पर है,लेकिन आम जनता की सुनने वाला कोई नही है। मच्छरौली ने हलका की जनता से आवाहन किया कि वो पहले की तरह एक बार फिर उसे अपना आर्शिवाद दे,ताकि समालखा को फिर से भय मुक्त बनाकर विकास कार्यों की बाढ़ लाई जा सकें।

मच्छरौली ने कहा कि डिकाडला गांव में करीब 10 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य अपने कार्यकाल के दौरान कराए है जिनमें पङ्क्षडत चौपाल,बंगला चौपाल,गौसान चौपाल,एससी चौपाल,प्रजापत चौपाल,एससी समाज की नई चौपाल,जतैण चौपाल सहित 8 चौपाल और अम्बेडकर भवन की मरम्मत,मन्दिर हाल निर्माण,पीएचसी व सीएचसी का निर्माण,करीब 1 करोड की लागत से स्टेडियम निर्माण,सभी गलियों का निर्माण,फिरनी निर्माण,श्मशान घाट व रास्ते का निर्माण कार्य सहित करीब 138 एकड लम्बे खेतों का रास्ता पक्का करवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button