खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगाने वाला पुलिस की गिरफ्त में
धार
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रूप से नशे का व्यापार करने वालों के संबध में दिशा-निर्देश देते हुए उन्हे पकडने हेतु निर्देशित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही को अंजाम देने हेतु एक टीम घटित कराई गई ।
गठित टीम में से उनि विनय परमार को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम सिपन्या का रहने वाला मुन्नालाल पिता मोहन डामर जाति भील निवासी ग्राम सिपन्या ने अपने खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रखे है और मुन्नालाल डामर उन गांजे के पौधो को काट कर इधर उधर करने वाला है या मुन्नालाल उन गांजे के पौधो को काट कर किसी भी व्यक्ति को बेच देंगा । इस पर मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 13.12.2023 को मुन्नालाल के खेत पर जाकर देखा तो वह पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया । मुन्नालाल के खेत से 80 नग हरे गांजे के पौधों किमती 8,00,000 रू के उखाड कर जप्त किये गये हैं । आरोपी मुन्नालाल के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । फरार आरोपी मुन्नालाल डामर की तलाश की जा रही हैं ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम उनि विनय परमार, सउनि दीपचंद चंदेल, प्रआर दिनेश भाभर, आरक्षक रितेन्द्र राजावत की सराहनीय भुमिका रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है ।