अन्य राज्यउत्तर प्रदेश

अलीगढ़ में 23 नई सड़कों के निर्माण से बदलेगी तस्वीर, अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी

अलीगढ़
जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे से बदहाल 23 सड़कों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 ने इन सड़कों का टेंडर जारी कर दिया है। पांच करोड़ से अधिक की लागत इन सड़कों पर खर्च होगी। अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। टेंडरों में निर्माण के साथ पांच वर्ष का अनुरक्षण भी शामिल है। सड़क निर्माण के लिए जिले में लोक निर्माण विभाग के दो खंड हैं। इनमें निर्माण खंड-प्रथम में लोधा, इगलास, गौंड़ा, गंगीरी, अकराबाद व धनीपुर ब्लॉक शामिल हैं। अन्य छह ब्लॉक प्रांतीय खंड का हिस्सा हैं। निर्माण खंड-प्रथम से जुड़े ब्लॉकों में पिछले लंबे समय से कई सड़कों की स्थिति बदहाल थी। ऐसे में जिला स्तरीय अधिकारियों ने बीते दिनों 30 से अधिक सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा था।

इन सड़कों के निर्माण के लिए 5 करोड़ से ज्यादा का आएगा खर्च
अब इनमें से 23 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। जिला स्तर पर अब इनके टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुल पांच करोड़ से अधिक की लागत इन सड़कों पर खर्च होगी। इसमें प्रति सड़क पर निर्माण के खर्च का औसत 15 से 20 लाख रुपये तक रहेगा। अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। एस्टीमेंट में सड़क निर्माण पर खर्च लागत के साथ ही अनुरक्षण की लागत भी शामिल की गई। इस बार कुल पांच वर्ष का अनुरक्षण तय हुआ है।

इन सड़कों पर होगा निर्माण कार्य
भीकमपुर मलसई से मऊपुरा भवानीपुर मार्ग पर विशेष मरम्मत, जलाली चंगेरी खान आलमपुर संपर्क मार्ग, हरदुआगंज जलाली मार्ग से भटौला से दौलतपुर मार्ग, सिकंदरपुर से नगला खुंबी मार्ग पर विशेष मरम्मत, गोपी-विजयगढ़ मार्ग से मिर्जापुर वाया पटरी गुदमई मार्ग, मनीपुर से नगला बघेल मार्ग, गोपी भिलावली से मनीपुर मार्ग से दीपपुर मार्ग, भीकमपुर मलसई से नगला भीमसैन मार्ग, बरला मार्ग से कोलिया होते हुए अलफपुर मार्ग, गंगीरी अतरौली मार्ग से लौधई मार्ग, साथिनी से मोनिया संपर्क मार्ग, बड़ा गांव अकबरपुर से बढ़ौला हाजी मार्ग, गौंड़ा खैर मार्ग से हिरनोटी मार्ग, गौंडा नूरपूर मार्ग से मादरखेड़ा मार्ग, हाथरस-इगलास मार्ग पर असरोई मार्ग से सूरज के संपर्क तक, हाथरस सीमा से अखईपुर मार्ग, कजरौठ से नगला देवला, फतेहपुर से धनुआ, बड़ाकलां मार्ग से दौलताबाद मार्ग, हाथरस इगलास से खेड़िया गुरुदेव मार्ग पर नगला नन्ने, अलीगढ़-राया मार्ग से महुआ तक, इगलास गौंडा मार्ग पर विशनपुर संपर्क मार्ग, अलीगढ़ राया से बिदिरका से रामपुर मार्ग शामिल हैं।

ठेकेदारों का बहिष्कार जारी
लोक निर्माण विभाग की ओर से भले ही नए निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हों, लेकिन ठेकेदार वेलफेयर सोसाइटी के बैनरतले ठेकेदारों का कार्य बहिष्कार जारी है। पिछले दिनों में कई निर्माण कार्य के टेंडर इसी के चलते खाली रह गए हैं। ठेकेदार पांच वर्ष के अनुरक्षण का विरोध कर रहे हैं। अध्यक्ष राजेश चौधरी का कहना है कि पूर्व में दो वर्ष का अनुरक्षण निर्धारित था, लेकिन अब पांच वर्ष हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button