हरियाणा

गन्नौर से शाहपुर वाया खुबडू जाने वाली सड़क गड्ढों में बदली, ग्रामीणों ने जताया रोष

गन्नौर। गन्नौर से शाहपुर वाया खुबडू जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क पर गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से तारकोल व रोड़े हटने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गढढे हो गए है। जिस कारण दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है। शहर को वाया खुबडू से शाहपुर एनएच 71ए से जोड़ने जीटी रोड से जोड़ने वाली सड़क का जीर्णोद्धार कई वर्षों से नहीं हुआ है।

पिछले कई वर्षों से सड़क बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी है और क्षेत्र के लोग रोड के निर्माण की बाट जोह रहे है। राहगीरों का आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गुमड़ गांव के विरेंद्र पहल ने बताया कि सड़क की हालत इतनी बदतर है कि इसकी हालत को देख कोई भी हरियाणा के विकास मॉडल का अनुमान लगा सकता है। सड़क में इतने गहरे गढ्ढे हो गए हैं कि कई बार दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि गन्नौर से खुबडू झाल तक रास्ता 15-20 मिनट का है, लेकिन गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालक 30-40 से मिनट में इस सफर को पूरा करने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि सड़कों का विकास केवल कागजों में होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क की बदहाली के कारण लोगों में सरकार के प्रति रोष है। टूटी सड़क के कारण लगातार हादसे बढ़ रहे है। इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए।

इस महीने काम हो जाएगा शुरू
पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई नवनीत ने बताया कि सड़क निर्माण की र्प्रक्रिया विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। आचार संहिता की वजह से सड़क निर्माण नहीं किया जा सकता था। आचार संहिता हटते ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करवा दिया जाएगा। उम्मीद है कि आगामी 15-20 दिनों में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button