16 से 18 नवंबर तक नाहन गुरुद्वारा से महिमा लाइब्रेरी तक रोड रहेगा बंद
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
नाहन नगर परिषद नाहन शहर की सडकों की बिगड़ी हालत को सुधारने के लिए कमर कस चुकी है। नगर परिषद नाहन गुरुद्वारा से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के नजदीक तक पहले चरण में सडक की टायरिंग का काम शुरू करेगी। उसके बाद 1 दिन में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से चंबा ग्राउंड की तरफ जाने वाली सडक पर टायरिंग का काम चलाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद के द्वारा अंतिम दिन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से सिंगला मार्ट तक इंटरलॉक टाइलें लगाएगी।
नगर परिषद द्वारा इस कार्य को लेकर तैयारियां भी कर ली गई है। सडक की टायरिंग के दौरान यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध करने को लेकर नगर परिषद द्वारा प्रशासन से अनुमति भी ले ली गई है। यही नहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के द्वारा लोगों से भी अपील की गई है कि 16 से 18 नवंबर तक गुरुद्वारा साहिब से लेकर सिंगला मार्ट यानी महिमा लाइब्रेरी तक इस मार्ग का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें। खबर की पुष्टि नाहन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर के द्वारा की गई है।
उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक गुरुद्वारा से लेकर पहले चरण में लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस तकए अगले दो चरणों में डीआईसी के सामने चंबा ग्राउंड तक की सडक व अंतिम चरण में सिंगला मार्ट तक टायरिंग व इंटरलॉक टायरिंग का काम चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में जहां-जहां नगर परिषद के अधिकारी क्षेत्र में सडके खराब हैं उन्हें सिलसिलेवार सुधारा जाएगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जहां-जहां भी सडकों की मेटलिंग और इंटरलॉक टायरिंग का काम किया जाएगा वहां पूरी तरह से गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा।