हरियाणा

सत्गुरु की सेवा सफल है ,जे को करे चित लावे : तेजिंदर सिंह मक्कड़

देश विदेश एवं हरियाणा पंजाब दिल्ली एवं इलाके की संगतों ने बड़े उत्साह हर्ष उलास शारदा भाव से नतमस्तक हुई

टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : घन धन मीरी – पीरी दे मलिक गुरु हर गोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्वे की खुशी में समर्पित रात्रि महान कीर्तन समागम हरियाना सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट प्रबंधक कमेंटी के विशेष ऊपराला सदका गुरुद्वारा छेवी पातशाही कुरुक्षेत्र में करवाये गये ।

जिसमें देश विदेश एवं हरियाणा पंजाब दिल्ली एवं इलाके की संगतों ने बड़े उत्साह हर्ष उलास शारदा भाव से नतमस्तक हुई गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की ये जानकारी पत्रकारों को देते हुए श्री हेमकुंड साहिब सेवा सोसायटी के प्रधान सरदार तेजिंदर सिंह मक्कड़ बताया गुरु हरगोविंद पात्शाह के प्रकाश पर्वे पर और जो भी साल भर गुरु साहबान के गुरुपुरब आते है उनमें रात्रि कीर्तन समागमों में संगत की सेवा में दूध चायें बिस्किट ठंडा दूध शरबत मिष्ठान आदि की सेवा में स्टाल लगाये जाते है ये सेवा सोसाइटी के समूह मेंबर्स सहबानों के सहयोगसे सन् 1986 निरन्तर निष्काम की जाती है । इस साल भी रात्रि दीवान कीर्तन समागम में ठंडे दूध शरबत मिष्ठान एवं बच्चों के लिए चाकलेट वैफरस टाफियाँ आदि की सेवा की गई ।सोसाइटी सोशल कार्य एवम् धार्मिक कार्यों में भी ऐक्टिव रहती है किसी भी गरीब जुरूरत मंद लोगों की सेवा में भी यथा शकिती सहयोग करती रहती है।

सेवा हमारा मेन मोटो है इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट की जूनियर मीत प्रधान बीबी रवींद्र कौर एवम् प्रदेश प्रवक्ता सरदार कवलजीत सिंह अजराना ने अपनी टीम के साथ शिरकत की गुरु चरणों नतमस्तक हो आयी साध संगत एवम् सभी संत महापुरुषों सभा सोसायटियों का सहयोग करने पर धन्यवाद किया और हेमकुंड साहिब सेवा सोसाइटी के साथ सेवा में भी हजारी भारी इस मोके पर दास तेजिंदर सिंह मक्कड़ के साथ सोसाइटी के मेंबर्स सरदार गुरविंदर सिंह कालरा सरदार बलबीर सिंह सरदार अजीत सिंह सरदार गुरदेव सिंह लाली सरदार रिशु सिंह बीबी मनजीत कौर प्रधान इस्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा छैवी पात्शाही बीबी कवलजीत कौर बीबी गुरमीत कौर एवम नौजवान साथियों ने भी हजारी भारी और साध संगत की सेवा में सहयोग दिया ।दास तेजिंदर सिंह मक्कड़ प्रधान हेमकुंड साहिब सेवा सोसाइटी की तरफ से आयी समूह साध संगत , महापुरुष कार सेवा वाले ,गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी , मैनेजर,स्टाफ एवम् हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का तह दिल से धनवादी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button