विधानसभा अध्यक्ष ने चुवाड़ी में की विकास कार्यों की समीक्षा
हामिद
चंबा: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि पंचायत राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्हें न्यूनतम समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि सही समय पर क्षेत्र वासियों को इन का लाभ प्राप्त हो सके। कुलदीप सिंह पठानिया 2 जुलाई को खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर चुवाड़ी के सभागार में क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के प्रधानोंए उप प्रधानों व पंचायत सचिवों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के उपरांत उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थें।
उन्होंने कहा कि पंचायत जन प्रतिनिधि मनरेगा से संबंधित विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा विकास कार्यों को पूरा करते हुए स्थानीय मनरेगा मजदूरों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है तथा जनप्रतिनिधि जन अपेक्षाओं व आवश्यकताओं के अनुरूप इमानदारी के साथ कार्य करें। इसके अतिरिक्त ऐसे कार्य जो लंबे समय से लंबित हैं तथा अभी भी आरंभ नहीं किए जा सकते हैं उनके लिए आवंटित धनराशि को अन्यत्र खर्च किया जाए।
कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत हटली, थुलेल, गोला, बलाना, ककरोटी, काथला, धुलारा, मोतला, रजै, गरनोटा, छलाडा, सिहुंता, कामला, खरगट, टिक्करी, जोलना, मोरठू, सुरपडा, समोट तथा टुंडी सहित 20 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 16 करोड़ 84 लाख 96 हजार 220 रुपए खर्च किए जा रहे हैं।