गुरु गोरखनाथ चौक के नाम से जाना जाएगा शहर के सेक्टर 26 -27 का चौक
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत : नगर निगम मेयर निखिल मदान ने शनिवार को शहर के सेक्टर 26- 27 चौक पर बनने वाले गुरु गोरखनाथ चौक का नारियल तोड़कर भूमि पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ जोगी समाज के प्रबुद्ध लोग और नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे। मेयर निखिल मदान ने बताया कि कुछ माह पहले अखिल भारतीय योगी समाज के लोगों ने उन्हें शहर में गुरु गोरखनाथ जी के नाम से चौक बनाने का ज्ञापन सौंपा था। इस प्रस्ताव को नगर निगम हाउस की बैठक में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया था।
उसके बाद गोरखनाथ चौक बनाने के लिए दीवान फॉर्म से पटेल नगर की ओर जाने वाली सड़क पर सेक्टर 26- 27 चौराहे को चिन्हित किया गया था। साथ ही चौक के निर्माण कार्य हेतु आवश्यक टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो अब पूरी हो चुकी है। आज उन्होंने नगर निगम अधिकारियों और जोगी समाज के प्रबुद्घ लोगों के साथ चौक का भूमि पूजन किया है। जल्द ही चौक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस चौक पर पत्थर से गुंबदनुमा आकृति छतरी बनाई जायेगी जिसके बाद गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। जिसका लाइट लगाकर सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा।
साथ ही पूरे चौक को रंग रोगन से भी सुसज्जित किया जायेगा। मेयर निखिल मदान ने बताया कि गुरु गोरख नाथ जी का जीवन और उनकी सभी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है। आज हम सबको गुरु गोरखनाथ जी के दिखाए गए पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
इस मौके पर जोगी समाज प्रदेश अध्यक्ष सतपाल योगी, एडवोकेट पवन रावल,सुनील सरोहा,रामपत चोपड़ा ,नारायण सिंह, जोगिंदर,श्री भगवान दीवान,धरमवीर, राजबीर जोगी,आनंद सिंह,शुभम आदि लोग मौजूद रहे।