हरियाणा

‘मुख्यमंत्री मनोहर के नेतृत्व में प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी के साथ आगे बढ रहा’

टीम एक्शन इंडिया/ गन्नौर (सोनीपत)
विधायक निर्मल चौधरी ने गन्नौर विधानसभा के गांव भाखरपुर, चिरस्मी, पट्टी ब्राह्मणान तथा दातौली में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा विकास के रास्ते पर तेजी के साथ आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की तेजी से तब होगी जब गांवों के लोगों को मूल सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं और गांवों में विकास कार्य करवाएं जाएं। इसी सोच पर आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार प्राथमिकता के आधार पर गांवों का विकास करवा रही है।
विधायक ने गन्नौर विधानसभा के गांवों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव भाखरपुर में 88 लाख की लागत से रोड़, शमशान घाट, खेतों का रास्ता पक्का, पार्क व व्यायामशाला, गलियां, ई-लाइब्रेरी, तालाब, चौपाल आदि कार्य पूर्ण करवाए जा चुके है और कुछ कार्य को पूरा करवाया जा रहा है। इसके अलावा गांवों में 10 लाख 54 हजार की लागत से 188 पानी के कनेक्शन किए गए। जीटी रोड से भाखरपुर रोड को 12 फुट से 18 फुट करने के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए का एस्टीमेट भेजा जा चुका है। इस दौरान उन्होंने गांव की आंगनवाड़ी केन्द्र में पीने के पानी का प्रबंध करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक ने बताया कि गांव चिरस्मी में 75 लाख 89 हजार की लागत से रोड़, शमशान घाट, खेतों का रास्ता पक्का, पार्क व व्यायामशाला, गलियां, ई-लाइब्रेरी, तालाब, चौपाल आदि कार्य पूर्ण हुए और कुछ चल रहे हैं। गांव में 15 लाख 11 हजार रुपए की लागत से 470 पानी के कनेक्शन मुहैया करवाए गए हैं। गांव पट्टी ब्रह्मद्दणान में 77 लाख 71 हजार की लागत से रोड, शमशान घाट, खेतों का रास्ता पक्का, पार्क व व्यायामशाला, गलियां, ई-लाइब्रेरी, तालाब, चौपाल आदि कार्य पूर्ण हुए और कुछ चल रहे हैं। इसके अलावा 06 लाख 72 हजार रुपए की लागत से पानी के 42 कनेक्शन करवाए गए हैं। साथ ही जीटी रोड से पट्टी ब्रह्मद्दणान वाया चिरस्मी रोड क 12 फुट से 18 फुट चौड़ा करने के लिए 4 करोड़ 59 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। गांव दातौली में 77 लाख 71 हजार की लागत से रोड, शमशान घाट, खेतों का रास्ता पक्का, पार्क व व्यायामशाला, गलियां, ई-लाइब्रेरी, तालाब, चौपाल आदि कार्य पूर्ण हुए और कुछ चल रहे हैं। इसके अलावा गांव में 22 लाख 58 हजार की लागत से पानी के 809 कनेक्शन कराए गए। साथ ही जीटी रोड से मिरारपुर वाया दातौली, बेगा, घसौली, पबनेरा रोड को 2 करोड़ 87 लाख की लागत से बनवाया गया। इस मौके पर बीडीपीओ पूनम चंदा, नगरपालिका चेयरमैन अरुण त्यागी, पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन रामकुमार धनखड़, निगरानी समिति चेयरमैन भूषण हसीजा, भाखरपुर सरपंच राजेंद्र, चिरस्मी सरपंच जसबीर, पट्टीब्रह्मद्दणान सरपंच देवेंद्र, दातौली सरपंच लोकेश, रोहतास छिक्कारा, महाबीर, सतबीर कोच, वीरेंद्र , भोपाल रापडयाा, नरेश, पार्षद विकास विकास , दीपक मोहन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button